बोकारो: सेक्टर आठ बीआइएसएसएस विद्यालय प्रांगण में 19 झारखंड बटालियन रांची की ओर से एनसीसी कैडेटों का प्रशिक्षण जारी है. मंगलवार को डॉ विनय कुमार से कैडेटों ने योग की जानकारी ग्रहण की.
प्रशिक्षण सुबह सवा छह बजे से साढ़े सात बजे तक चला. इसमें योग प्रशिक्षक डॉ कुमार, गौरी शंकर व गोराई ने योग के गुर सिखाये. उन्होंने भागदौड़ भरी जिंदगी में योग का महत्व रेखांकित किया. शिविर में शामिल 533 कैडेटों के साथ कैप कमांडेंट ले कर्नल एके दास, विभिन्न कॉलेजों से आये एनसीसी पदाधिकारी, पीआइ स्टाफ शामिल हुए.