23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में पॉलीथिन पर बैन बेअसर, कैसे लगेगा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध

बोकारो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान की बात कर रहे हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनायी जा रही है. लेकिन, अभियान की सफलता पर बोकारो प्रश्न चिह्न लगा रहा है. दरअसल, झारखंड में प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके खुलेआम प्लास्टिक का […]

बोकारो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान की बात कर रहे हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनायी जा रही है. लेकिन, अभियान की सफलता पर बोकारो प्रश्न चिह्न लगा रहा है. दरअसल, झारखंड में प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके खुलेआम प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है. बड़े व ब्रांड स्टोर को छोड़कर शेष सभी दुकानों में प्लास्टिक से ही सामानों का आदान-प्रदान हो रहा है.चाहे सब्जी बाजार हो या थोक राशन का बाजार हर जगह खुलेआम प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है.

शुरुआती अभियान के बाद सुस्त पड़ा प्रशासन : 21 मई 2017 को झारखंड सरकार की ओर से प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया था. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गयी थी. चास नगर निगम क्षेत्र में तो 20 टन से अधिक प्लास्टिक कैरी बैग बरामद किया गया. बरामद प्लास्टिक को बंगाल की कंपनी में वापस भेज दिया गया. चूंकि बंगाल में प्लास्टिक पर बैन नहीं था, इस कारण उसपर अाधिकारिक कार्रवाई नहीं हो सकी. वहीं चास में ही गोदाम में छापेमारी कर पकड़े गये प्लास्टिक को दिल्ली रिसाइकिल के लिए भेजा गया. लेकिन, धीरे-धीरे कार्रवाई बंद हो गयी. दोबारा प्लास्टिक का खुलेआम इस्तेमाल होने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें