बोकारो: भोजपुरी लोक संगीत के क्षेत्र में नये दस्तक के साथ बहुत हीं कम समय में देश-दुनिया में चर्चित हो जाने वाली म्यूजिकल अलबम ‘पुरबिया तान’ का लोकर्पण 27 जुलाई को सेक्टर 2 कला केंद्र में होगा.
मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह व पुलिस महानिरीक्षक-बोकारो रेंज लक्ष्मण प्रसाद सिंह और विशिष्ट अतिथि आयकर आयुक्त-जमशेदपुर श्वेताभ सुमन व अखिल विश्व भोजपुरी समाज मंच के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बीएन तिवारी होंगे. महेंद्र मिसिर व भिखारी ठाकुर के गीतों से सजे इस बहुचर्चित अलबम में चास की बेटी चंदन तिवारी ने अपना स्वर दिया है. लोकार्पण के बाद चंदन तिवारी पुरबिया तान के गीतों को प्रस्तुत करेंगी. इसके पहले चंदन तिवारी महुआ चैनल के सुर-संग्राम व जिला टॉप कार्यक्रम में अपना जलवा बिखेर चुकी है. आधा दर्जन से अधिक ऑडियो कैसेट्स निकले हैं.
पुरबिया तान को लोकराग द्वारा तैयार किया गया है. इस कड़ी में चंदन तिवारी भोजपुरी के 100 बेहतरीन गीतों की नयी श्रृंखला तैयार कर रही हैं. इस अलबम का पहला गीत महेंद्र मिसिर की जयंती पर 16 मार्च को वेबसाइट पर जारी किया गया था. इस गीत को देश-दुनिया के कोने-कोने में रहने वाले लगभग 40 हजार भोजपुरी लोक संगीत प्रेमियों ने महज 48 घंटे में सुन कर एक रिकार्ड बनाया था. पुरबिया तान भोजपुरी को एक नयी दिशा व दशा देगी. भोजपुरी भाषा-भाषियों के लिए यह एक अनमोल धरोहर साबित होगा.
रेखा तिवारी, महामंत्री-भोजपुरी साहित्य कला मंच, बोकारो