बोकारो: परिवहन विभाग का टैक्स बकाया रखने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. टैक्स वसूली के लिए परिवहन विभाग संबंधित वाहन मालिकों को नोटिस भेज रहा है. इसके बाद भी अगर वाहन का टैक्स जमा नहीं हुआ, तो परिवहन विभाग ऐसे वाहनों को जब्त करेगा. यह कहना है जिला परिवहन पदाधिकारी जयदीप तिग्गा का.
श्री तिग्गा ने बताया : टैक्स बकाया रखने वाले वाहन मालिकों की सूची तैयार की जा रही है. बकाया टैक्स वाले वाहनों की सूची राज्य के विभिन्न चेक पोस्ट पर दी जायेगी. वहां से भी वाहन जब्त किया जायेगा. डीटीओ ने कहा : बोकारो जिला में लगभग एक हजार से भी अधिक व्यावसायिक वाहन हैं. इनके मालिकों ने विभाग का लगभग 80 हजार रुपया रोड टैक्स के एवज में बकाया रखा है.
ऐसे वाहन मालिकों से कर वसूली के लिए परिवहन विभाग ने छापेमारी तेज करने का आदेश दिया है. जिले में कार्यरत सभी उद्योग व निजी संस्थान से व्यावसायिक वाहनों की सूची मांगी गयी है. एक सप्ताह के भीतर वाहनों की सूची उपलब्ध नहीं कराने पर ऐसे संस्थानों में प्रवेश कर परिवहन विभाग निजी रजिस्ट्रेशन के तहत चलने वाले वाहनों को जब्त करेगा. जिले के सभी औद्योगिक संस्थान, विद्यालय व निजी संस्थान को इस संबंध में पत्र भेज कर अवगत करा दिया गया है. वाहनों को जब्त करने के लिये संबंधित थाना व यातायात पुलिस से मदद ली जायेगी.