बोकारो : देश में वामपंथी मजदूर संगठन का मॉडल फेल हो चुका है. देश में दो विचारधारा का संघर्ष चल रहा है. एक में देश को मजबूत बनाने की दिशा में काम होता है, जबकि दूसरे में देश के टुकड़े-टुकड़े करने के हिमायती बैठे हुए हैं. यह बात भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुरेश प्रसाद सिन्हा ने कही.
Advertisement
देश में वामपंथी मजदूर संगठन का मॉडल फेल
बोकारो : देश में वामपंथी मजदूर संगठन का मॉडल फेल हो चुका है. देश में दो विचारधारा का संघर्ष चल रहा है. एक में देश को मजबूत बनाने की दिशा में काम होता है, जबकि दूसरे में देश के टुकड़े-टुकड़े करने के हिमायती बैठे हुए हैं. यह बात भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री […]
रविवार को सशिविमं-03 में बोकारो स्टील राष्ट्रीय मजदूर संघ का एक दिवसीय अधिवेशन हुआ. श्री सुरेश बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. कहा : भामस राष्ट्र निर्माण में लगा हुआ है. मजदूर हित के जरिये उद्योग हित व राष्ट्र हित के सिद्धांत पर संघ आगे बढ़ता है.
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय मंत्री डीके पांडे ने कहा : सेल प्रबंधन वेज रिविजन के लिए एनजेसीएस की बैठक बुलाये. ताकि मजदूरों को सही वेतन मिल सके. प्रबंधन को कांग्रेस परस्त नीतियों से बाहर आने की जरूरत है. प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद ने ठेका मजदूरों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया.
कहा : ठेका मजदूरों के साथ अन्याय किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. स्टील फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा राय ने बीएसएल में यूनियन का चुनाव कराने की मांग की. अन्य वक्ताओं ने मजदूर हित की आवाज बुलंद की. बोकारो स्टील राष्ट्रीय मजदूर की नयी कार्यसमिति गठित की गयी. चुनाव अधिकारी हरेश्वर सिंह ने टीम की घोषणा की.
कृष्णा राय को अध्यक्ष, विशेश्वर महतो को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. भरत भूषण, वशिष्ठ महतो, पांडव दास, यूसी दुबे, मनोज कुमार व सीएम सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया. पीआर साहू व संजय कुमार को संयुक्त महामंत्री बनाया गया. संतोष ठाकुर, रमेश मिश्रा, भोला रजक, शशिभूषण, महादेव मोदी मंत्री बने. कृष्णा प्रसाद केवट कोषाध्यक्ष, आरएन लाल कार्यालय मंत्री बने.
कार्यक्रम में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, बीएसएल के कार्यकारी सीइओ डॉ एके सिंह, आनंद लाल महतो, वाई महतो, बीबी गोसाई, बिरंची पांडेय, सुभाष कर्मकार, हरिपद मोदी, जितेंद्र तिवारी व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement