बोकारो : एसपी द्वारा गठित टास्क फोर्स की टीम ने शनिवार को सेक्टर आठ में वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. दूसरा व्यक्ति मौके पर चोरी की एक बाइक छोड़कर भाग गया.
Advertisement
चोरी की दो बाइक के साथ एक गिरफ्तार
बोकारो : एसपी द्वारा गठित टास्क फोर्स की टीम ने शनिवार को सेक्टर आठ में वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. दूसरा व्यक्ति मौके पर चोरी की एक बाइक छोड़कर भाग गया. गिरफ्तार अभियुक्त धनबाद के थाना बरवाअड्डा, ग्राम खरनी निवासी नंद किशोर सिंह चौधरी (40 वर्ष) […]
गिरफ्तार अभियुक्त धनबाद के थाना बरवाअड्डा, ग्राम खरनी निवासी नंद किशोर सिंह चौधरी (40 वर्ष) है. पुलिस को चकमा देकर भागने वाला अभियुक्त जामताड़ा जिला के थाना करमाटांड़, ग्राम कुरूवा निवासी सद्दाम अंसारी है.
अभियुक्त के पास से चोरी की दो बाइक (फर्जी नंबर लगा हुआ), काला बैग, बाइक का दो नंबर प्लेट, नंबर प्लेट बदलने में इस्तेमाल होने वाला स्क्रू ड्राइव, रिंच आदि बरामद किया गया है. इस गिरोह में जामताड़ा के थाना करमाटांड़, ग्राम कुरूवा निवासी लोधा मियां, ननकू मियां व ग्राम भिठरा निवासी शाहबुद्दिन अंसारी भी शामिल हैं.
प्रत्येक माह आठ से दस बाइक चोरी करते थे
सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने रविवार को सेक्टर एक स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया : नंद किशोर सिंह चौधरी अपने साथी सद्दाम अंसारी के साथ प्रत्येक माह बोकारो आकर आठ से दस बाइक चोरी करता था.
चोरी की बाइक को जामताड़ा ले जाकर अपने गिरोह के साथी लोधा, नन्कु व शाहबुद्दिन के माध्यम से मात्र आठ हजार रुपये में कोयला चोरी करने वाले लोगों को बेच देता था.
धनबाद के विभिन्न थाना में नंदकिशोर के खिलाफ बाइक चोरी के लगभग सात मामले दर्ज हैं. धनबाद पुलिस इसे कई बार जेल भेज चुकी है. वर्ष 2016 में भी नंद किशोर सेक्टर चार थाना क्षेत्र में चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है.
इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी व चोरी की अन्य बाइक बरामद करने की कार्रवाई पुलिस कर रही है. बरामद एक बाइक गत 12 जुलाई को सेक्टर नौ, स्ट्रीट संख्या 36 स्थित आदर्श क्लासेस कोचिंग संस्था के पास से चोरी की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement