बोकारो: जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में तीन नया थाना भवन बनने का काम अधर में है. सरकार ने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में तीन नया थाना भवन बनाने का प्रस्ताव पारित किया है.
उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के चतरोचट्टी, जगेश्वर बिहार व पेंक में नया थाना भवन बनाने का निर्णय लिया गया है. जमीन आवंटन में हो रही देर व पुलिस बल की कमी के कारण नया थाना भवन का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. फिलहाल चतरोचट्टी थाना क्षेत्र गोमिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कार्य कर रहा है. जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र महुआटांड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत है.
वहीं पेंक थाना क्षेत्र नावाडीह थाना क्षेत्र के इलाके में पड़ता है. चतरोचट्टी थाना भवन के लिये सरकार ने जमीन आवंटित कर दिया है, लेकिन सीआरपीएफ के लिये जमीन नहीं मिलने के कारण नया थाना भवन बनने का काम रूका हुआ है. जगेश्वर बिहार व पेंक थाना के भवन के लिए जमीन की तलाश जारी है. एक दो माह के भीतर दोनों थाना के लिए जमीन आवंटित करने की सरकारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में छापामारी के दौरान पुलिस बल की कमी के कारण स्थानीय पुलिस सीआरपीएफ का भी सहयोग लेती है. उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाने में सीआरपीएफ टीम की भूमिका महत्वपूर्ण है. थाना भवन के पास ही सीआरपीएफ टीम के लिये भी भवन का निर्माण किया जायेगा. इसलिए थाना भवन के जमीन के साथ-साथ सीआरपीएफ के लिये भी जमीन आवंटन आवश्यक है. इसके बाद ही थाना भवन निर्माण का काम शुरू हो पायेगा.
उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में थाना भवन के साथ सीआरपीएफ टीम के लिये भी जमीन का होना आवश्यक है. चतरोचट्टी थाना भवन के लिये जमीन मिल गयी है. बरसात के बाद उक्त थाना का भवन निर्माण का काम चालू हो जायेगा. पेंक व जगेश्वर बिहार थाना के लिये जमीन की तलाश की जा रही है.
देव बिहारी शर्मा, डीआइजी, कोयला क्षेत्र बोकारो