21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो का आंदोलन: विद्युत सब स्टेशन का घेराव

चंदनकियारी: चंदनकियारी में अनियमित विद्युत आपूर्ति के खिलाफ झाविमो प्रखंड कमेटी ने चंदनकियारी विद्युत सब स्टेशन का घेराव किया. नेतृत्व अमर कुमार बाउरी ने किया. झाविमो कार्यकर्ता सुबह से ही विद्युत सब स्टेशन के समीप टेंट लगाकर धरना पर बैठ गये. विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ता 16 सूत्री मांगों के समर्थन […]

चंदनकियारी: चंदनकियारी में अनियमित विद्युत आपूर्ति के खिलाफ झाविमो प्रखंड कमेटी ने चंदनकियारी विद्युत सब स्टेशन का घेराव किया. नेतृत्व अमर कुमार बाउरी ने किया. झाविमो कार्यकर्ता सुबह से ही विद्युत सब स्टेशन के समीप टेंट लगाकर धरना पर बैठ गये.

विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ता 16 सूत्री मांगों के समर्थन विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों की वार्ता की जिद पर अड़े रहे. शाम चार बजे तक वार्ता की पहल न होते देख कार्यकर्ता उग्र होकर सड़क पर आ गये. प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी के आने जाने के मार्ग को अवरुद्ध करने का फैसला लिया. इतने में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता कृष्ण प्रसाद सिंह, एसडीओ खिरोधर कुमार ने आंदोलनकारियों से वार्ता की. घोषणा की गयी कि चंदनकियारी में जमीन मिली तो यहां पावरग्रिड बनाया जायेगा. वार्ता में सभी मांगों पर सहमती जताते हुए चंदनकियारी को प्रतिदिन 24 घंटे में 19 घंटे विद्युत आपूर्ति करने का आश्वासन दिया गया.

साथ ही शनिवार व रविवार को कार्यपालक अधिकारी स्वयं वहां उपस्थित रहने की बात कही. जिन गांवों में बिजली नहीं पहुंची है, वहां बिजली पहुंचाने की बात कही गयी. खराब पड़े सभी ट्रांसफॉर्मर को मरम्मत कराने, सहारजोरी व गम्हारिया समेत लंबित पड़े एलटी लाइन का काम जल्द कराने का आश्वासन दिया गया. खबर लिखे जाने तक वार्ता जारी थी. मौके पर झविमो के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, अनुकुल ओझा, असीतवरण माहथा, उत्तम सिंह, मेघस गोरांई, राखहरी माहथा, संजय महाथा, रंजीत धर, नाड़ुगोपाल दत्त, बिनोद गोरांई, खलील अंसारी, बोमकेश सिंह चौधरी, शष्टीपद बाउरी आदि मौजूद थे.

बीडीओ को जबरन धरनास्थल पर बैठाया : वार्ता की पहल नहीं होने पर झाविमो कार्यकर्ताओं ने अपना आपा खो दिया. चंदनकियारी बीडीओ अपने बोकारो निवास स्थान जा रहे थे, इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को धरना स्थल पर जबरन बैठा लिया. इस दौरान अमर कुमार बाउरी ने प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों को 24 घंटा रहने की मांग की. इसपर बीडीओ ने सहमति जतायी़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें