27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान जगन्नाथ ने दिया नवयौवन दर्शन, रथ यात्रा आज

बोकारो : मंगलम भगवान विष्णु, मंगलम मधुसूदनम… भगवान जगन्नाथ, भाई बालभद्र व बहन सुभद्रा का नवयौवन दर्शन बुधवार को जगन्नाथ मंदिर-04 में हुआ. 15 दिन पहले 108 कलश जल से स्नान के बाद भगवान बीमार हो गये थे. नवयौवन दर्शन के लिए भगवान को विशेष परिधान से सजाया गया था. प्रभु जगन्नाथ पीला, भाई बलभद्र […]

बोकारो : मंगलम भगवान विष्णु, मंगलम मधुसूदनम… भगवान जगन्नाथ, भाई बालभद्र व बहन सुभद्रा का नवयौवन दर्शन बुधवार को जगन्नाथ मंदिर-04 में हुआ. 15 दिन पहले 108 कलश जल से स्नान के बाद भगवान बीमार हो गये थे. नवयौवन दर्शन के लिए भगवान को विशेष परिधान से सजाया गया था. प्रभु जगन्नाथ पीला, भाई बलभद्र हरा व बहन सुभद्रा ने लाल वस्त्र धारण कर भक्तों को दर्शन दिया.

जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 04 के मुख्य पुजारी हिमांशु ने बताया : अहले सुबह छह बजे से विशेष पूजा का दौर शुरू हुआ. इसके बाद मंगल आरती हुई. भगवान का रथ यात्रा गुरुवार को निकाला जायेगा. नवयौवन दर्शन के बाद विशेष पूजा-आरती की गयी. एक बजे पट बंद कर दिया गया. शाम चार बजे पट खुलने के बाद दोबार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. शाम 07:30 बजे संध्या आरती हुई.
रथ प्रतिष्ठा सुबह 08 बजे से : पुजारी श्री हिमांशु ने बताया : रथ यात्रा के लिए रथ प्रतिष्ठा गुरुवार सुबह आठ से 09:30 बजे तक होगी. 10 बजे पौहंडी यात्रा के जरिये प्रभु रथ पर विराजेंगे. इसके बाद 12 बजे बीएसएल सीइओ पीके सिंह छेरा पहरा रस्म निभायेंगे. श्री हिमांशु ने बताया : रथ यात्रा के लिए बंगाल से आयी विशेष कीर्तन मंडली कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी. शाम पांच बजे प्रभु सेक्टर 01 स्थित श्रीराम मंदिर (मौसीबाड़ी) पहुचेंगे.
राम मंदिर में होगा पहंडी कार्यक्रम
श्री हिमांशु ने बताया : रथ यात्रा जगन्नाथ मंदिर-04 से अंबेडकर चौक, बोकारो जेनरल अस्पताल, गांधी चौक-04, पत्थरकट्टा चौक, राममंदिर चौक होते हुए मौसीबाड़ी पहुंचेगी. रथ यात्रा का प्रथम चरण मौसीबाड़ी सेक्टर 01 स्थित श्रीराम मंदिर में समाप्त होगी. पूजा व पहंडी का कार्यक्रम होगा. आरती होगी. यहां प्रभु 12 जुलाई तक रहेंगे. इसके बाद वापस अपने घर (जगरन्नाथ मंदिर-04) आयेंगे. 15 जुलाई शाम तक प्रभु रथ पर ही सवार रहेंगे. देर रात भगवान मंदिर में प्रवेश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें