बोकारो: बोकारो अंचल के तहत हमारी 80 प्रतिशत से ज्यादा बीओआइ की शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित है. इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है.
बीओआइ देश का पहला ऐसा बैंक है, जिसमें इंस्टेंट मनी ट्रांसफर (आइएमटी) की सुविधा है. ग्राहकों की अत्याधुनिक सुविधा के लिए झारखंड में बैंक की पहली इ-गैलरी हजारीबाग में खुली है. बोकारो की पहली इ-गैलरी चास में खुलेगी. पूरे देश में 200 बैंक की ई-गैलरी खोलने की योजना है. ये बातें बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक आर कोटीश्वरन ने बुधवार को बोकारो में पत्रकारों से कही. नेशनल बैकिंग समूह झारखंड-छत्तीसगढ़ के महाप्रबंधक जैन भूषण ने बताया : झारखंड में बैंक का कारोबार अच्छा है. राज्य के किसानों व छोटे व्यापारियों के लिए बैंक कई तरह की योजना चला रही है. आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार साहू ने बताया : ग्राहकों की सुविधा के लिए अंचल में 10 नये ब्रांच व 10 नये एटीएम खुलेंगे. मौके पर उप आंचलिक प्रबंधक एलजेकेएन शाहदेव भी उपस्थित थे. श्री कोटीश्वरन ने बीएसएल अधिकारियों के साथ बिजनेस मीटिंग भी की.
बोकारो अंचल का कारोबार 4000 करोड़ : बोकारो जिले के अग्रणी बैंक बीओआइ के कार्यपालक निदेशक आर कोटीश्वरन बुधवार को बोकारो पहुंचे. किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक का बोकारो शहर में यह पहला दौरा है. बोकारो में बैंक ऑफ इंडिया का आंचलिक कार्यालय है, जहां बैंक का प्रबंधक कार्यालय है. बोकारो अंचल के अधीन 83 शाखाएं कार्यरत हैं. अंचल का कारोबार लगभग 4000 करोड़ रुपये है. श्री कोटीश्वरन के आगमन को लेकर बीओआइ के झारखंड से लेकर बोकारो अंचल तक के अधिकारी उत्साहित नजर आये.