बोकारो : चास के कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी महिला सुकमा सिंघानियां के साथ सेक्टर चार पत्थरकट्टा चौक के निकट बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया. घटना की प्राथमिकी महिला के पुत्र निलेश सिंघानियां ने शनिवार को सेक्टर चार थाना में दर्ज करायी है. पल्सर सवार अज्ञात बाइक सवार को अभियुक्त बनाया गया है.
निलेश के अनुसार, वह अपनी माता के साथ सिटी सेंटर से मार्केटिंग कर रात साढ़े आठ बजे स्कूटी से घर लौट रहे थे. पत्थरकट्टा चौक के पास पल्सर पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर निलेश की मां के हाथ से पर्स छीन लिया. उक्त पर्स में एक मोबाइल फोन, आवास की चाबी, आधार कार्ड व एक हजार रुपया नकद था.