बोकारो : बीएसएल के नगर प्रशासन व जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को सेक्टर-8 हॉस्टल के समीप लगभग 10 अनधिकृत पानी के टैपिंग को हटाया गया़ इस दौरान लगभग 100 मीटर पीवीसी पाइप को भी हटाया गया़ सेक्टर-8 हॉस्टल के नजदीक के खटाल और झोपड़ी में इस अनधिकृत टैपिंग से पानी की आपूर्ति की जाती थी. इसके कारण हॉस्टल के मकानों में पानी की समस्या होती थी़.
15 अनधिकृत आवास खाली
सेक्टर के कुछ मकानों को अनधिकृत रूप से कब्जा किया गया था, जिसे बीएसएल ने जिला प्रशासन की मदद से खाली करवाने का अभियान शुरू किया है़ अभियान के तहत 10 जुलाई को सेक्टर-1 के 5 इ-टाइप क्वार्टरों, 11 जुलाई को सेक्टर-2 और सेक्टर-3 के 4 इ-टाइप क्वार्टरों और 12 जुलाई को सेक्टर-4 और सेक्टर-5 के 6 इ-टाइप क्वार्टरों खाली करवाया गया है़.