बोकारो : लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को पहले दिन गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए नौ नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. नामांकन पत्र खरीदने वालों में झामुमो के जगरनाथ महतो समेत आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी, द्वारका प्रसाद लाला, चंद्रदेव प्रसाद, सिम्मी सुमन, मधुसूदन सिंह, नारायण गिरि, लालू केवट और अजीत कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं.
हालांकि किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. समाहरणालय में नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहा. हर व्यक्ति की तलाशी व पूछताछ के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा था. उपायुक्त ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. जिनकी जहां ड्यूटी लगायी गयी है, वह वहीं तैनात रहे.
17, 19 व 21 को रहेगी छुट्टी : नामांकन के लिए 16 से 23 अप्रैल तक तिथि निर्धारित है. लेकिन इस दौरान तीन दिन अवकाश रहेगा. 17 अप्रैल को महावीर जयंती, 19 को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा और 21 अप्रैल को रविवार है. इसके कारण प्रत्याशियों को अब नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मात्र चार दिन का ही समय मिल सकेगा. चुनाव 16 मई हो.