बोकारो : चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के कारीपानी कॉलोनी स्थित सीसीएल आवास में पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. अवैध विदेशी शराब पर सेल इन हरियाणा व अरुणाचल प्रदेश का लेबल चिपका हुआ है. उक्त आवास संजीव कुमार सिंह का है.
संजीव कई दिनों से अपने आवास में विदेशी शराब जमा कर रहा था. पुलिस ने संजीव के आवास से विभिन्न ब्रांड का कुल 940 पेटी अवैध शराब बरामद किया है.
इसके अलावा उक्त आवासीय परिसर से अवैध शराब के धंधा में इस्तेमाल होने वाला बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का एक महिंद्रा पिकअप वैन, टाटा कंपनी की कार (जेएच09एजी-1395), बिना रजिस्ट्रेशन का काले रंग की होंडा स्कूटी व संजीव सिंह की कॉपी (जिसमें अवैध शराब धंधा का हिसाब-किताब लिखा हुआ है) बरामद किया गया है. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली है.
गुप्त सूचना पर मिली सफलता : भारी मात्रा में शराब बरामद होने के बाद एसपी पी मुरुगन ने सोमवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया : संजीव सिंह के इस अवैध धंधा में पार्टनर के तौर पर सेंट्रल कॉलोनी, मकोली निवासी संजय पासवान, नावाडीह निवासी कंचन कुमार व गिरिडीह जिला के थाना निमियाघाट, ग्राम पोड़दाग निवासी काशी कुमार शामिल हैं. उक्त चारों मिलकर कुछ दिनों से अवैध शराब जमा कर रहे थे. इसे होली के अवसर अन्य वाहनों में लादकर बाहर भेजने की योजना थी.
इसकी गुप्त सूचना एसपी को मिली थी. एसपी ने इस काम के लिए पुलिस टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया. उक्त टीम में बेरमो एसडीपीओ आर राम कुमार, बेरमो अंचल के इंस्पेक्टर सुधीर सुरीन, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बेरमो केके साहू, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बोकारो थर्मल उमेश ठाकुर, चंद्रपुरा थानेदार निर्मल कुमार, दारोगा कार्तिक कुमार महतो, जमादार कमलेश शर्मा आदी शामिल थे.