बोकारो: नियमित हुए राज्य के आठ दंत चिकित्सकों ने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया है. मंगलवार को नोटिफिकेशन के लिए रांची जाने से पूर्व चिकित्सकों के दल ने ‘प्रभात खबर’ से बातचीत की. कहा : डॉक्टर्स डे पर चिकित्सा विभाग ने दंत चिकित्सकों को एक उपहार दिया है.
यह कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. लंबे समय से हम सब मानसिक पीड़ा से गुजर रहे थे. हमारे सहकर्मी चिकित्सकों के नियमित हो जाने से हम हताश हो गये थे, परंतु विभाग ने हमें उत्साहित किया है. अब और जोश व जुनून से काम करेंगे. मंगलवार को रांची जाने वाले दंत चिकित्सकों में बोकारो से डॉ निकेत चौधरी, धनबाद से डॉ मुकेश कुमार सिंह, कोडरमा से डॉ विनीत कुमार सिंह, चतरा से डॉ नील कमल, पलामू से डॉ स्नेहलता त्रिपाठी, गुमला से डॉ रितेश वर्मा, लातेहार से डॉ नीलमणि कुमार, लेस्लीगंज से डॉ अंशुमन सागर – लेस्लीगंज शामिल हैं.
डॉ हरिओम सदर अस्पताल आयेंगे
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने 33 चिकित्सकों का तबादला सोमवार को किया है. इसमें एक चिकित्सक डॉ हरिओम दयाल को बोकारो भेजा है. डॉ दयाल सदर अस्पताल में अपनी सेवा देंगे. वहीं हजारीबाग के आरडीडी (स्वास्थ्य विभाग) हजारीबाग का प्रभारी डॉ विनय कुमार को मिला है. पूर्व में पदस्थापित हजारीबाग आरडीडी (स्वास्थ्य विभाग) डॉ राम रतन सिंह को उप निदेशक बनाया गया है.