पेटरवार : पेटरवार-कसमार पथ पर कसमार थाना क्षेत्र के भगत बोहवा पुल के नीचे बाइक सवार के गिरने से एक युवक जख्मी हो गया. कसमार थाना क्षेत्र के कुरको ग्राम निवासी रघुनाथ महतो का पुत्र रंजीत कुमार महतो (25 वर्ष) बुधवार की रात अपने घर लौट रहा था.
इस दौरान वह असंतुलित होकर पुल से नीचे गिर गया. वह घायल अवस्था में रात भर पुल के नीचे पड़ा रहा. गुरुवार को सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उसे 108 नंबर के एंबुलेंस से पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे रेफर कर दिया. युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है.