Advertisement
तेनुघाट : नक्सली मंगरा मांझी गिरफ्तार
तेनुघाट : नक्सली कमांडर रणविजय महतो दस्ता का सहयोगी मंगला उर्फ मंगरा मांझी को पेंक नारायणपुर थानांतर्गत ग्राम कौसी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ आर राम कुमार ने बताया कि मंगरा मांझी पेक नारायणपुर थाना में कई कांडों का अभियुक्त है. एसडीपीओ ने बताया कि विशेष […]
तेनुघाट : नक्सली कमांडर रणविजय महतो दस्ता का सहयोगी मंगला उर्फ मंगरा मांझी को पेंक नारायणपुर थानांतर्गत ग्राम कौसी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ आर राम कुमार ने बताया कि मंगरा मांझी पेक नारायणपुर थाना में कई कांडों का अभियुक्त है. एसडीपीओ ने बताया कि विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अभियान चला कर मंगला उर्फ मंगरा को गिरफ्तार किया गया.
मंगरा मांझी के पिलपिलो से बुडगड्डा के रास्ते अपना घर जाने की सूचना मिली थी. श्री राम कुमार के नेतृत्व में उसकी गिरफ्तारी में पुलिस निरीक्षक बेरमो अंचल लक्ष्मीकांता, पैंक नारायणपुर थाना प्रभारी संदीप कुजुर, निर्मल यादव, संजय कुमार मंडल एवं सशस्त्र बल शामिल थे.
इन कांडों में वांछित : मंगला मांझी उर्फ मंगरा मांझी पेक नारायणपुर थानांतर्गत कई कांडों केाअभियुक्त है. वह काफी दिनों से नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य के रूप में सक्रिय था.
कांड सं.-38/13, कांड सं. -7/18 सोना राम सोरेन ग्राम कडरू खूंटा निवासी की हत्या से संबंधित है. 43/18 कांड सं. में भी लिप्त होने की बात स्वीकारी है. 28 जुलाई से तीन अगस्त 2018 तक भाकपा माओवादी संगठन की पोस्टरिंग में भी वह संलिप्त था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement