21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुंदीबाद में महिला की हत्या कर शव फंदे से लटकाया, बेटे की हत्या के मामले में मंगलवार को होनी थी कोर्ट में गवाही

बोकारो : 26 साल की बेटे की हत्या मामले में गवाही देने मां को मंगलवार काे कोर्ट जाना था. इससे पहले रात में ही उसकी हत्या उसके घर में ही कर दी गयी. इसके बाद इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी. मृतका तारा देवी (50 वर्ष) दुंदीबाद बाजार पुराना भट्ठी के निकट […]

बोकारो : 26 साल की बेटे की हत्या मामले में गवाही देने मां को मंगलवार काे कोर्ट जाना था. इससे पहले रात में ही उसकी हत्या उसके घर में ही कर दी गयी. इसके बाद इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी. मृतका तारा देवी (50 वर्ष) दुंदीबाद बाजार पुराना भट्ठी के निकट झोंपड़ी निवासी स्व. मेघू सिंह की पत्नी है.
महिला की लाश को साड़ी का फंदा डाल कर लटका दिया गया था. सूचना पाकर बीएस सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. मृतका का ठेहुना चौकी से सट रहा था. महिला के साथ लिव इन रिलेशन पर रहने वाला संजीव साह (40 वर्ष) भी मौके से फरार मिला. जांच के बाद पुलिस ने बताया कि यह मामला हत्या का है.
मई में हुई थी पुत्र की हत्या : घटना की सूचना पाकर मृतका की विधवा बहू गीता देवी (26 वर्ष) मौके पर पहुंची. उसने पुलिस को बताया कि काम के विवाद को लेकर उसके पति धर्मेंद्र कुमार की हत्या मई माह में पड़ोस में रहने वाले राजू कुमार उर्फ बड़का ने तलवार से काट कर कर दी थी.
इस मामले में बड़का फिलहाल चास जेल में न्यायिक हिरासत में बंद है. पति की हत्या के बाद वह अपने दो छोटे-छोटे बच्चे को लेकर दुंदीबाद स्थित अपने मायका में रह रही थी. धमेंद्र की हत्या के केस में वह दोनों सास-बहू गवाह थी. अभियुक्त बड़का के भाई विजय सिंह ने कुछ माह पूर्व दोनाें को गवाही से मुकरने का दबाव दिया था. मंगलवार को तारा देवी कोर्ट में गवाही देने जाना था.
अभियुक्त के भाई व सास के प्रेमी ने की हत्या
मृतका की बहू ने कहा कि विजय सिंह ने संजीव साह (मृतका के प्रेमी) के साथ मिल कर तारा देवी की हत्या की है. दोनों फरार हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसकी बहू के हवाले कर दिया. उसके बयान पर हत्या का मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें