21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेतुलमारी : तेतुलमारी कोलडंप में ढुलू समर्थक व असंगठित मजदूर भिड़े, फायरिंग

तेतुलमारी : तेतुलमारी कोलडंप में लोकल सेल चालू होने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को बाघमारा विधायक ढुलू महतो के समर्थकों व अंसगठित मजदूरों में भिड़ंत हो गयी. इससे इस दौरान तीन राउंड फायिरंग की गयी. फायरिंग किस गुट ने की यह पता नहीं चल पाया है. फायरिंग की आधिकारिक पुष्टि भी नहीं हुई है. […]

तेतुलमारी : तेतुलमारी कोलडंप में लोकल सेल चालू होने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को बाघमारा विधायक ढुलू महतो के समर्थकों व अंसगठित मजदूरों में भिड़ंत हो गयी. इससे इस दौरान तीन राउंड फायिरंग की गयी. फायरिंग किस गुट ने की यह पता नहीं चल पाया है. फायरिंग की आधिकारिक पुष्टि भी नहीं हुई है.
जानकारी मिलते ही तेतुलमारी पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर लोगों को खदेड़ भगाया. दोनों पक्षों में हुई झड़प में विधायक सममर्थक सुरेंद्र चौहान, प्रकाश साव घायल हो गये, जबकि असंगठित मजदूरों में मनोज निषाद, शकुंतला देवी, चिंता देवी, मोहन कुमार, जानकी देवी को आंशिक चोट आयी है.
बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार, बीडीओ रिंकू कुमारी, इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह भी पहुंचे.कैसे क्या हुआ : तेतुलमारी कोल डंप में 39 सौ 13 टन कोकरीज का डीओ ऑफर आया है. 20 दिन बाद डंप चालू हुआ. सोमवार को जैसे ही ट्रक डंप में घुसा विधायक समर्थक व असंगठित मजदूरों में तनातनी हो गयी. उसके बाद ट्रक वापस लौट गया. मंगलवार की सुबह भी जब ट्रक घुसनने लगे, विधायक समर्थक रैयतों ने ट्रकों को रोक दिया.
सूचना मिलते ही सैकड़ों असंगठित मजदूर एकजुट होकर डंप पहुंच गये और विधायक समर्थकों को मारपीट कर वहां से भगा दिया. इससे विधायक समर्थक भी बौखला गये. दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गयी. इसी दौरान फायरिंग की सूचना है. डंप के मजदूरों ने विधायक समर्थक रैयतों के विरोध में तेतुलमारी थाना के पास पहुंच कर सड़क को जाम कर दिया.
प्रशासन ने की वार्ता की पहल
असंगठित मजदूर प्रतिनिधि तथा ढुलू सर्मथक रैयतों के बीच सुलह के लिए प्रशासन ने समझौता वार्ता के लिए पहल शुरू की. विधायक सर्मथकों ने रैयतों की जमीन पर वाहन गुजरने पर मुआवजा की मांग की. इस पर प्रशासन ने रैयत से जमीन के कागजात की मांग की. वहीं अंसगठित मजदूर प्रतिनिधियों ने मुआवजा की मांग को नकारते हुए कहा कि जब से कोल डंप बना है, उसी मार्ग से वाहनों का आवागमन हो रहा है.
देर शाम को बाघमारा सीओ दीप्ति प्रियंका कुजूर थाना पहुंची. इस बीच पुनः वार्ता में बीसीसीएल के सर्वे अधिकारी ने कोल डंप मार्ग के नक्शा को दिखाया. उस समय तक रैयत प्रशासन को जमीन के कागजात उपलब्ध नहीं करा सके थे. प्रशासन ने जमीन के कागजात की जांचोपरात तक दो दिनो तक लोकल सेल बंद रखने का निर्देश दिया. इस मामले में असंगठित मजदूर नेताओं ने तेतुलमारी थाना में लिखित शिकायत दी है. घायल विधायक समर्थक के दो लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें