- मां, रात भर की बेटे को बचाने की कोशिश
- सुबह दो बेटियों के साथ ट्रेन से शव लेकर पहुंची घर
Advertisement
फुसरो : मां के देखते ही देखते हैवान पिता ने पार कर दी हैवानियत की हद, चार साल के बेटे को पटक कर मार डाला
मां, रात भर की बेटे को बचाने की कोशिश सुबह दो बेटियों के साथ ट्रेन से शव लेकर पहुंची घर फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो नगर में बालेश्वर तुरी ने अपने चार साल के पुत्र विष्णु कुमार को पटक-पटक कर मार डाला. बालेश्वर करगली बाजार का रहने वाला है. उसकी पत्नी कृष्णा देवी […]
फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो नगर में बालेश्वर तुरी ने अपने चार साल के पुत्र विष्णु कुमार को पटक-पटक कर मार डाला. बालेश्वर करगली बाजार का रहने वाला है. उसकी पत्नी कृष्णा देवी लालमोहन पेट्रोल पंप के मालिक फुसरो नया रोड निवासी गुड्डू वर्णवाल के यहां दाई का काम करती है.
कृष्णा के अनुसार बालेश्वर रविवार की शाम को उनकी दो पुत्रियाें व पुत्र को लेकर गुड्डू वर्णवाल के घर आया. पैसे की मांग काे लेकर झगड़ा करने के बाद वह विष्णु को लेकर सिंहनगर जोरिया नाली के समीप चला गया. वह भी उसके पीछे-पीछे गयी. वहां बालेश्वर ने विष्णु के साथ मारपीट की और जमीन में पटक दिया. बालेश्वर ने कहा कि तुम अपने बेटे का मरा मुंह देखेगी.
बालेश्वर ने पहले भी की है बेटी की हत्या
कृष्णा देवी ने बताया कि उसके पति बालेश्वर ने लगभग एक वर्ष पहले मंझली बेटी छह वर्षीया खुशी कुमारी की पिटाई शराब के नशे में कर दी थी. इससे उसकी भी मौत हो गयी थी. उसने उस समय इस घटना की जानकारी किसी को नहीं दी थी. उसने फिर ऐसा किया है. वह अक्सर शराब के नशे में मुझे व बच्चों के साथ मारपीट करता था.
हमेशा हमसे पैसा मांगा करता था. जब पैसा नहीं देती थी तो वह मारपीट करता था. बच्चों के कपड़े बगल की खदान में फेक देता था और घर का सामान भी बर्बाद कर देता था. पहले वह मजदूरी करता था.
बाद में काम-धंधा छोड़ कर शराब के नशे में डूबा रहने लगा. पति से तंग आकर और बच्चों के भरण पोषण के लिए दाई का काम करने लगी. लाख समझाने के बाद भी वह नहीं सुधरा. उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement