अभिनेत्री जिया खान ने बीती रात मुंबई में अपने अपार्टमेंट में खुदकुशी कर ली. तीन साथ से जिया को कोई फिल्म नहीं मिली थी, बताया जा रहा है कि डिप्रेशन में आकर जिया ने आत्महत्या कर ली. भले ही जिया ने सिर्फ तीन फिल्में की थीं, पर तीनों फिल्मों में जिया ने दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया था.
2007 में रिलीज जिया की पहली बॉलीवुड फिल्म निशब्द में जिया ने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय किया. उनके अभिनय से प्रभावित होकर आमिर खान ने अपने बैनर तले बनी फिल्म गजिनी में जिया खान को सुनीता का रोल ऑफर किया, पहले ये रोल कंगना राणाउत की झोली में गया था. पर कंगना के मना करने पर इस रोल को जिया को दे दिया गया. साजिद खान कि मल्टीस्टारर हाउसफुल में जिया का कैमियो रोल था, फिल्म में जिया को अक्षय के अपोजिट कास्ट किया गया था. फिल्म सफल हुई थी.