Advertisement
चास : आज व कल तीन घंटे गुल रहेगी बिजली
अलग-अलग स्थानों से तीन बाइक चोरी बोकारो : बाइक चोरों ने अलग-अलग स्थानों से तीन बाइक चोरी कर ली. सूचना सोमवार को स्थानीय बीएस सिटी थाना को दी गयी. वहीं एक अन्य की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई गयी है. पहली घटना में चोरों ने सेक्टर दो डी आवास संख्या 01-151 निवासी महावीर झा […]
अलग-अलग स्थानों से तीन बाइक चोरी
बोकारो : बाइक चोरों ने अलग-अलग स्थानों से तीन बाइक चोरी कर ली. सूचना सोमवार को स्थानीय बीएस सिटी थाना को दी गयी. वहीं एक अन्य की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई गयी है. पहली घटना में चोरों ने सेक्टर दो डी आवास संख्या 01-151 निवासी महावीर झा की बाइक (जेएच09डी-3459) उनके आवास के पास से चोरी कर ली. श्री झा के अनुसार, उन्होंने अपनी बाइक को लॉक कर आवास के सामने खड़ा की थी. कुछ देर में जब वह लौटे तो बाइक गायब थी.
वहीं चोरों ने सेक्टर तीन डी आवास संख्या 455 निवासी लाल प्रसाद की बाइक (बीआर20डी-3114) उनके ब्लॉक के सीढ़ी घर से चोरी कर ली. श्री प्रसाद के अनुसार, वह बाइक को लॉक कर दोपहर दो बजे सीढ़ी घर में खड़ी किए थे. शाम पांच बजे आये तो बाइक गायब मिली. खोजबीन करने के बाद घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी है. वहीं तीसरी घटना सेक्टर 12 बी आवास संख्या 339 निवासी अंबुज कुमार दास की अपाची बाइक (जेएच09जेड-8482) सेक्टर चार डी आवास संख्या 2046 के नीचे से चोरी हो गई. श्री दास अपनी बाइक से उक्त आवास में रहने वाले अपने एक मित्र से मिलने गए थे. इस दौरान बाइक को लॉक कर आवास के पास खड़ी की थी. कुछ देर के बाद जब वह लौटे तो बाइक चोरी हो चुकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement