23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरस्कार पा हर्षित हुए 630 मेधावी स्टूडेंट्स

बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ‘उन्नयन’ सोमवार को विद्यालय के अश्वघोष भवन में मनाया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ पवन कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि बीएसएल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) राजवीर सिंह व डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने संयुक्त […]

बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ‘उन्नयन’ सोमवार को विद्यालय के अश्वघोष भवन में मनाया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ पवन कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि बीएसएल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) राजवीर सिंह व डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने संयुक्त रूप से किया. आगंतुक अतिथियों का स्वागत छात्राओं ने सुमधुर स्वागत गीत ‘चंदन गंध सुगंध’ व स्कूल गीत ‘आया है नया सवेरा…’ सुनाकर की. स्वागत भाषण विद्यालय की हेडगर्ल स्तुति तनेजा ने किया.
सीइओ श्री सिंह ने डीपीएस बोकारो की शैक्षणिक उपलब्धियों चर्चा की. कहा : यहां बच्चों को एकेडमिक तौर पर बेहतर शिक्षा देने के साथ ही सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को सिर्फ एकेडमिक सफलता ही नहीं, बल्कि जीवन की वास्तविक चुनौतियों से निबटने के लिए भी तैयार करें. अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों को उनकी रुचि के अनुरूप आगे बढ़ने की आजादी दें. राजवीर सिंह ने डीपीएस बोकारो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित विद्यालय बताया.
विद्यालय की उपलब्धियों के लिए डॉ हेमलता के कुशल नेतृत्व की सराहना की. वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से आनंदित किया. धन्यवाद ज्ञापन हेडगर्ल हेडबॉय सोहम मोहंती ने किया. समापन राष्ट्रगान से हुआ. उप प्राचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, उप प्राचार्या डॉ मनीषा तिवारी, हेडमास्टर अंजनी भूषण, हेडमिस्ट्रेस मनीषा शर्मा व शालिनी शर्मा सहित अन्य शिक्षक व काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें