28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लब बना कर मुरझा गया कमल

पी सिंह, बोकारो : युवाओं को सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्यिक व खेलकूद गतिविधियों से जोड़ने के लिए जून 2016 में कमल क्लब की नींव रखी गयी थी. नींव रखते ही नाम के कारण क्लब का विरोध शुरू हो गया था. पंचायत से प्रखंड स्तर पर क्लब का गठन करना था. सवा दो साल बीत जाने के […]

पी सिंह, बोकारो : युवाओं को सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्यिक व खेलकूद गतिविधियों से जोड़ने के लिए जून 2016 में कमल क्लब की नींव रखी गयी थी. नींव रखते ही नाम के कारण क्लब का विरोध शुरू हो गया था. पंचायत से प्रखंड स्तर पर क्लब का गठन करना था. सवा दो साल बीत जाने के बाद भी क्लब मूर्त रूप से सामने नहीं आ सका है. उद्देश्य प्राप्ति की बात तो की ही नहीं जा सकती. चास, जरीडीह, कसमार व पिंड्राजोरा प्रखंड में क्लब का गठन ही नहीं हो पाया है.
क्लब के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी : जिला में जिन पंचायत में क्लब बना भी है, वहां सिर्फ खानापूर्ति ही हो रही है. सुनता पंचायत के मुखिया लालमोहन हेंब्रम की माने तो कमल क्लब के नाम पर पिछले साल खेल प्रतियोगिता हुई थी. निजी मद से खर्च किया गया, लेकिन सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद क्लब के नाम पर कुछ नहीं हुआ.
वहीं राधानगर पंचायत के मुखिया पति सत्यजीत मिश्रा ने बताया : पिछले साल फुटबॉल टूर्नामेंट कराया गया था, लेकिन इस साल कुछ नहीं हुआ है. बोकारो जिला में चास, गोमिया, चंदनकियारी, बेरमो, जरीडीह, नावाडीह, कसमार, पेटरवार व चंद्रपुरा प्रखंड है. सभी पंचायत में क्लब बनाने के बाद प्रखंड स्तर पर क्लब का गठन कर गतिविधियों को आगे बढ़ाना था.
लेकिन, शायद ही किसी प्रखंड में क्लब काम कर रहा है. पिंड्राजोरा पंचायत के अध्यक्ष सुमन पांडेय की माने तो पहले पंचायत स्तर पर काम धारा प्रवाह रूप से शुरू हुआ ही नहीं, तो प्रखंड की बात करना समझदारी नहीं है. शुरू में कुछ खेल प्रतियोगिता हुई थी, लेकिन नजदीक के महीना में कोई एक्टिविटी नहीं हुई है.
विपक्ष ने कहा : क्लब नहीं पार्टी प्रचार था मकसद
क्लब का उदेश्य सामाजिक नहीं, बल्कि राजनीतिक था. सरकार ने युवाओं को छला है. युवाओं के उत्साह व ऊर्जा का ह्रास किया गया है.
मंटू यादव, अध्यक्ष- बोकारो महानगर, झामुमो
कमल क्लब सिर्फ युवाओं को बरगलाने की योजना थी. समय के साथ योजना गर्त में चली गयी. क्रियान्वयन के नाम पर कुछ नहीं हो सका.
मंजूर अंसारी, जिलाध्यक्ष, बोकारो जिला, कांग्रेस
कमल क्लब में प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी संबंधित प्रखंड के बीडीओ की होती है. उन्हें समायानुसार निर्देश दिया जाता है. इस विभाग का प्रभार मिले कुछ वक्त ही हुआ है, इस कारण ज्यादा जानकारी नहीं है.
पीबीएन सिंह, जिला योजना पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें