19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : सेल अध्यक्ष ने लिया कार्यभार

2010 में बीएसएल के इडी-फायनांस एंड एकाउंट थे नये सेल अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी कनिष्ठ प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) के रूप में की थी कॅरियर की शुरुआत बोकारो : अनिल कुमार चौधरी ने शनिवार को महारत्न स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष के पद का कार्यभार ग्रहण किया. इससे पहले वह सेल के […]

2010 में बीएसएल के इडी-फायनांस एंड एकाउंट थे नये सेल अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी
कनिष्ठ प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) के रूप में की थी कॅरियर की शुरुआत
बोकारो : अनिल कुमार चौधरी ने शनिवार को महारत्न स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष के पद का कार्यभार ग्रहण किया. इससे पहले वह सेल के निदेशक (वित्त) थे. श्री चौधरी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 1984 में कनिष्ठ प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) के रूप में सेल के नयी दिल्ली स्थित निगमित कार्यालय से अपने कॅरियर की शुरुआत की. पदोन्नति पाते हुए उन्हें 2010 में सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) की बड़ी भूमिका दी गयी. वर्ष 2011 की शुरुआत में वह सेल के निदेशक (वित्त) बनकर सेल के नयी दिल्ली स्थित निगमित कार्यालय चले गये.
श्री चौधरी के सेल अध्यक्ष बनने से बीएसएल में हर्ष का माहौल है. सेल निगमित कार्यालय में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान श्री चौधरी ने ट्रेजरी व बैंकिंग परिचालन, विदेशी मुद्रा प्रबंधन, पूंजीगत बजट, लागत और संचालन बजट, वित्तीय सहमति और केंद्रीकृत ग्रेच्युटी और सुपरन्यूएशन फंडों के प्रशासन में महत्वपूर्ण योगदान दिया. श्री चौधरी ने सेल के वित्त निदेशक के रूप में लागत कम करने, संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग को बढ़ावा देने व विवेकपूर्ण वित्तीय उपयोग लागू करने जैसे रणनीतिक कदम उठाये. इनसे सेल का कायाकल्प करने में महत्वपूर्ण मदद मिली. साथ ही, जब वैश्विक इस्पात बाजार आर्थिक मंदी से गुजर रहा था व कोकिंग कोल की कीमतें लगातार बढ़ रही थीं, तब श्री चौधरी की वित्तीय सूझ-बूझ की अतुलनीय भूमिका रही है.
कंपनी में कार्मिकों के भरोसे को बनाये रखा
श्री चौधरी ने न केवल हर आर्थिक जरूरत की समुचित व्यवस्था की, बल्कि कंपनी में कार्मिकों के भरोसे को बनाये रखा. इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) और इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के एसोसिएट सदस्य श्री चौधरी फैकल्टी ऑफ लॉ स्टडीज के पूर्व छात्र हैं, जहां से उन्होंने कानून में स्नातक किया है. इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस) से कार्मिक प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया है. श्री चौधरी वित्तीय और व्यापार प्रबंधन के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें