बोकारो: चिटाही के ग्रामीणों व कूलिंग पौंड नंबर दो के समीप छाई फेंकने का काम करने वाले ठेकेदार के बीच ठन गयी है. गुरुवार को कूलिंग पौंड नंबर-2 के समीप ग्रामीणों ने छाई फेंकने से रोक दिया.
हाइवा वाहन से बीएसएल कंपनी की छाई को फेंका जा रहा था. इस दौरान ग्रामीणों की ठेकेदार के साथ बहस भी हुई. चिटाही के ग्रामीणों का कहना है कि बीएसएल द्वारा बनाये जा रहे चेक डैम का निर्माण कार्य को कई माह से बंद कर दिया गया है. इस वजह से छाई का काम रोकने पर ठेकेदार के लोगों ने महिला-पुरुषों के साथ गाली-ग्लौज की.
महिलाओं का गहना व अन्य सामान भी ठेकेदार के लोगों ने छीन लिया. साथ ही ग्रामीणों को जान से मारने की भी धमकी दी. घटना के संबंध में हरला थाना में परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया गया है. चिटाही में काम क र रहे ठेकेदार के मुंशी भीम महतो व गांव की महिला सावित्री देवी ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.