बोकारो थर्मल : वर्क लोड और छुट्टी को लेकर बोकारो थर्मल थाना में सोमवार की रात्रि अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से सुसाइड की धमकी देने वाले जमादार कमलेश सिंह को बोकारो लाइन का कमान दे दिया गया. कमान स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी ने सौंपा. कमान लेने के बाद जमादार कमलेश सिंह अपने पैतृक निवास आरा चले गये़ उसका अवकाश मंजूर नहीं था. आरा से कमलेश सिंह का पुत्र विकास उन्हें लेने सोमवार की ही रात्रि बोकारो थर्मल आया था़ श्री सिंह बोकारो थर्मल स्थित मीडिया सेंटर में सोमवार की रात पत्रकारों को सारा वृत्तांत सुना रहे थे.
BREAKING NEWS
थाना में सुसाइड की धमकी देने वाले जमादार को लाइन का कमान
बोकारो थर्मल : वर्क लोड और छुट्टी को लेकर बोकारो थर्मल थाना में सोमवार की रात्रि अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से सुसाइड की धमकी देने वाले जमादार कमलेश सिंह को बोकारो लाइन का कमान दे दिया गया. कमान स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी ने सौंपा. कमान लेने के बाद जमादार कमलेश सिंह अपने पैतृक […]
काम का बोझ, छुट्टी नहीं मिलने से डिप्रेशन में था जमादार कमलेश
एसपी ने किया है एसआइओ टीम में शामिल
इस बीच पूरे घटनाक्रम की जानकारी जमादार के आरा स्थित परिजनों को दी गयी़ सूचना पाकर रात्रि लगभग नौ बजे परिजन बोकारो थर्मल आये और कमलेश सिंह को अपने साथ आरा ले गये़ कमलेश सिंह बोकारो थर्मल थाना के एक तेज तर्रार पदाधिकारी माने जाते रहे हैं. ज्यादातर मामलों के उद्भेदन में उनकी सराहनीय भूमिका रही है़ उनके कार्य को देखते हुए ही बोकारो के पुलिस कप्तान ने उन्हें स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर की टीम में शामिल कर रखा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement