चास : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरजोर निवासी लखन रजवार पर अपनी 15 साल की पुत्री नेहा कुमारी को जहर देकर मारने का आरोप है. यह आरोप मृतका के रिश्ते के नाना चिकसिया निवासी किरण रजवार ने लगाया है.
उसने इस संबंध में एक आवेदन चास थाना में दिया है. शनिवार को नेहा की मृत्यु के बाद पिता सहित अन्य परिजन दामोदर नदी स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे थे. मृतका के रिश्तेदार की शिकायत पर अंतिम संस्कार होने से पूर्व ही चास पुलिस ने श्मशान घाट पर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही मृतका का पिता लखन रजवार श्मशान घाट से भाग गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.बाद में शव मृतका के रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया गया.
पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. फिलहाल पिता लखन फरार चल रहा है. लखन एक निजी कंपनी में गार्ड के पद पर कार्यरत है. मृतका के नाना बीरेंद्र रजवार ने बताया कि लखन रजवार अत्यधिक नशा करता है. वह अपनी पत्नी रेखा देवी को भी प्रताड़ित करता था.
इस कारण रेखा देवी का मानसिक संतुलन खराब हो गया. करीब दो वर्ष पूर्व रेखा की इलाज नहीं कराने से मौत हो गयी. चास के प्रभारी थानेदार प्रमोद पांडेय ने बताया कि मृतका के रिश्तेदार के आवेदन पर फिलहाल हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.