1983 में रिलीज सावन कुमार टाक कि फिल्म सौतन के रिमेक में एक बार फिर से सलमान और कैटरीना की जोड़ी नजर आ सकती है. फिल्म में आइटम डांस में थिरकने के लिए निर्देशक ने सलमान और कैटरीना को अप्रोच किया है.
इससे पहले सलमान और कैटरीना की जोड़ी मैंने प्यार क्यों किया, पार्टनर, युवराज और एक था टाइगर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. सावन कुमार ने सीक्वल फिल्मों के दौर को देखकर सौतन का रिमेक बनाने को सोचा है.