10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव गांधी ने ही रखी थी आइटी क्रांति की नींव

बोकारो : बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को बोकारो हवाई अड्डा के समीप पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती मनायी. अतिथियों ने स्व गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने की. कहा : राजीव गांधी ने सपनों का भारत बनाने में खुद को समर्पित कर दिया था. […]

बोकारो : बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को बोकारो हवाई अड्डा के समीप पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती मनायी. अतिथियों ने स्व गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने की. कहा : राजीव गांधी ने सपनों का भारत बनाने में खुद को समर्पित कर दिया था.
स्व गांधी के पांच अहम योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. आइटी क्रांति की नींव राजीव गांधी ने ही रखी थी. जिसकी झलक आज दिख रही है. मौके पर अशोक कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार, विमल कृष्ण चौबे, मनोज राय, सिकंदर अंसारी, अनिल सिंह, सगीर अंसारी, राधेश्याम दूबे, सुशील झा, खालीद खां, आशा देवी, बारीक अंसारी, महावीर सिंह चौधरी, जमील अख्तर, भरत राउत, जुबिल अहमद, निजाम अंसारी, प्रेम पासवान आदि मौजूद थे.
इधर, सिवनडीह स्थित कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को राजीव गांधी की जयंती मनायी गयी .अध्यक्षता कांग्र्रेस नेता मो इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी ने की. मौके पर खालीद खान, सरदार संतोष सिंह, आस मोहम्मद अंसारी, अशोक श्रीवास्तव, जावेद मल्लिक, मो रब्बानी, इसहाक अंसारी मौजूद थे.
युवाओं के आदर्श हैं राजीव गांधी : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरोज दुबे दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हवाई अडडा के निकट राजीव गांधी के जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की. कहा : राजीव गांधी युवाओं के आदर्श हैं. मौके पर अजय दूबे, हसन इमाम, धमेंद्र गोप, भागीरथ दीगार, रियाज, चंदन सिंह, आनंद सिंह आदि मौजूद थे.
जारंगडीह. जारंगडीह स्थित राकोमसं कार्यालय में राजीव गांधी की जयंती मनायी गयी. कांग्रेस के जिला महामंत्री बरुण कुमार सिंह ने कहा कि राजीव गांधी के बताये मार्ग पर चल कर ही देश और समाज को नयी दिशा प्रदान कर सकते हैं. भारत में सूचना क्रांति लाने वाले स्वर्गीय राजीव गांधी को देश हमेशा याद रखेगा. मौके पर जोगेंद्रर सोनार, अशोक ओझा, नवल सिंह, सुदर्शन सिंह, ललेंद्र ओझा, कन्हाई चौहान, लाल मोहमद, देवी मंडल, ऐन मैथी, दुधेश्वर राम, किशुन मंडल, नारायण मंडल, पुनीत मंडल, बौधा नोनिया, विजय साव आदि उपस्थित थे.
गोमिया. स्वांग उत्तरी पंचायत स्थित युवा कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी की जयंती मनायी गयी. कार्यकर्ताओं ने केक काटा और मिठाइयां भी बांटी गयी. युवा कांग्रेस के गोमिया विस अध्यक्ष तसौवर आलम ने राजीव गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. मौके पर सूरज मुंडा, कालीचरण, एनुल, संतोष, टिंकू, टीपू, सोनू, सूरज निषाद आदि उपस्थित थे.
संगठन को मजबूत बनाने का ले संकल्प : चास. कांग्रेस ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती सद‍्भावना दिवस के रूप में मनायी. कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. अध्यक्षता करते हुये पूर्व प्रदेश सचिव जवाहरलाल महथा ने कहा कि राजीव गांधी के कारण ही देश में सूचना व तकनीकी के क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है. कहा कि कार्यकर्ताओं को इस अवसर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिये संकल्प लेते हुये मिशन 2019 में अभी से ही लग जाना चाहिये.
तभी पार्टी को केंद्र में सत्ता दिलाया जा सकता है. मौके पर सुनीता पाठक, कौशल किशोर, सीताराम महथा, राजेश कुमार मिश्रा, असीम शर्मा, राजीव कुमार, योगेंद्र चौधरी, भागीरथ शर्मा, मोतीलाल रजवार, राजेश रजवार, मिथिलेश कुमार, सुभाष प्रमाणिक, शैलेंद्र सोरेन, वकील रजवार, सुनील शर्मा, दुलाल कुमार, ओमप्रकाश मंडल, मिथिलेश चौधरी, शहाबुद्दीन अंसारी, मुकेश बाउरी, देवेश कुमार, धीरज पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे.
बेरमो प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मनायी जयंती
फुसरो : बेरमो प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से पांच नंबर धौड़ा ढ़ोरी स्थित राकोमसं के प्रधान कार्यालय में सोमवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 74 जयंती मनायी गयी. सीसीएल राकोमसं के रिजनल अध्यक्ष गिरिजाशंकर पांडेय सहित कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. श्री पांडेय ने कहा कि राजीव गांधी की बदौलत ही देश आधुनिक संचार युग में प्रवेश कर पाया है. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह बेरमो विस प्रभारी उत्तम सिंह, फुसरो नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, राकोमसं ढोरी एरिया के कार्यकारी अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह, सचिव शिवनंदन चौहान, आबिद हुसैन, परवेज अख्तर, सुनील सिंह, गणेश मल्लाह ने कहा कि देश के विकास में संचार तकनीक की अहम भूमिका का श्रेय स्व. राजीव गांधी को जाता है. मौके पर वार्ड पार्षद श्रीकांत मिश्रा, आनंद राम, जानकी मिश्रा, राजेश्वर सिंह, गणेश मल्लाह, केके दूबे, मुरारी प्रसाद सिंह, संतोष सिंह, राजेंद्र प्रसाद, कामोद नोनिया, अभय कुमार सिंह, मोहन गिरि, प्रदीप महतो, महफूज आलम, देवेंद्र सिंह, मो मुस्तकीम, रिंकु कुमार निषाद आदि मौजूद थे.
कांग्रेस सेवा दल ने किया पौधरोपण
बोकारो. बोकारो जिला कांग्रेस सेवा दल की ओर से राजीव गांधी जयंती पर पौध रोपण अभियान चलाया गया. नेतृत्व मुख्य संगठक भरत किशोर राउत ने किया. एनएच किनारे कई जगहों पर पौध रोपण किया गया. मौके पर विभा देवी, अनिल कुमार सिंह, प्रशांत कुमार बाउरी, सनातन बाउरी, चंदन कुमार, शंकर बाउरी, हीना कौशर, निशा सिंह, एन प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें