बोकारो: बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए बीएसएल के पर्यावरण नियंत्रण विभाग की ओर से रविवार को बोकारो क्लब परिसर में छात्र-छात्रओं के लिए एक ऑन द स्पॉट ड्रॉईंग प्रतियोगिता हुई.
मौके पर महाप्रबंधक (इसीडी/इएमडी) केआर मजुमदार मौजूद थे. सहायक महाप्रबंधक (इसीडी) एनपी श्रीवास्तव समेत विभाग के अन्य वरीय अधिकारी, कर्मचारी व लगभग 100 स्कूली बच्चे उपस्थित थ़े प्रतियोगिता तीन अलग-अलग श्रेणियों में हुई. पहले ग्रुप में नर्सरी से कक्षा दो, दूसरे ग्रुप में तीन से कक्षा छह व तीसरे ग्रुप में कक्षा सात से कक्षा 10 के बच्चों ने भाग लिया़
ये रहे विजेता : प्रतियोगिता के पहले ग्रुप में मानवी सिन्हा को प्रथम, राशि मान्या को द्वितीय, अंजली कुमारी को तृतीय स्थान व आयुषोम दास को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ़ दूसरे ग्रुप में ईशान गुप्ता को प्रथम, सुहानी मान्या को द्वितीय, अक्षित व्रत को तृतीय स्थान व आयुष कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ़ तीसरे ग्रुप में अनोजा को प्रथम, अंजली गौरव को द्वितीय, ज्योति कुमार को तृतीय स्थान व अभिनव श्वार को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ़ संचालन सहायक प्रबंधक (इसीडी) एके गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन श्री श्रीवास्तव ने किया़ कार्यक्रम के सफल आयोजन में पर्यावरण नियंत्रण विभाग की टीम का सराहनीय योगदान रहा़