21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेधावी छात्राओं के संग डीसी ने किया लंच

बोकारो : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चंदनकियारी की लक्ष्मी कुमारी, पेटरवार की अंजली कुमारी व जरीडीह की लक्ष्मी कुमारी का रविवार का लंच का स्वाद बढ़ा हुआ था. कारण, वह डीसी बोकारो उमाशंकर सिंह व उनकी पत्नी रक्षा प्रसाद के साथ लंच कर रही थीं. स्थान था : सेक्टर-1 स्थित हंस रिजेंसी होटल. लंच के […]

बोकारो : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चंदनकियारी की लक्ष्मी कुमारी, पेटरवार की अंजली कुमारी व जरीडीह की लक्ष्मी कुमारी का रविवार का लंच का स्वाद बढ़ा हुआ था. कारण, वह डीसी बोकारो उमाशंकर सिंह व उनकी पत्नी रक्षा प्रसाद के साथ लंच कर रही थीं. स्थान था : सेक्टर-1 स्थित हंस रिजेंसी होटल. लंच के समय छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. छात्राएं खाने के कम डीसी व उनकी पत्नी को देखने-सुनने में अधिक ध्यान दे रही थीं.

छात्राओं की उत्सुकता को देखते हुए डीसी व उनकी पत्नी ने भी छात्राओं के साथ अधिक समय व्यतीत किया. डीसी बोकारो उमाशंकर सिंह ने कस्तूरबा की मेधावी छात्राओं के साथ रविवार को लंच किया. इसमें कस्तूरबा की उन छात्राओं को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने 10वीं बोर्ड में ए प्लस से अधिक अंक प्राप्त किया है. इस तरह के चार छात्राओं को डीसी के साथ लंच के लिए आमंत्रित किया गया था. इनमें से तीन छात्राओं ने डीसी के साथ लंच किया. एक छात्र लक्ष्मी कुमारी (81.4 प्रतिशत), अंजली कुमारी (81.6 प्रतिशत) व लक्ष्मी कुमार (73.8) प्रतिशत शामिल थीं. एक छात्र तबीयत खराब होने के कारण डीसी के साथ लंच में शामिल नहीं हो पायी.

मकसद छात्राओं को क्वालिटी एजुकेशन : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए डीसी बोकारो कई तरह अनोखे कदम उठा रहे. उसी कड़ी में डीसी ने रविवार को कस्तूरबा की छात्राओं के साथ लंच किया. इससे पहले डीसी उमाशंकर सिंह ने 14 नवंबर 2013 को बाल दिवस के मौके पर कस्तूरबा की छात्राओं को रितिक रोशन की फिल्म ‘कृष-3’ (जितेंद्र में) दिखाया था. उधर, डीसी की पत्नी रक्षा प्रसाद भी कस्तूरबा का लगातार भ्रमण कर रही हैं. मकसद है : छात्राओं को क्वालिटी एजुकेशन. इससे छात्राओं में हर्ष व्याप्त है. अभिभावकों में खुशी की लहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें