28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरों की तर्ज पर गांवों में भी होगा स्वच्छ सर्वेक्षण ओडीएफ व फीडबैक के आधार पर मिलेगी रैंकिंग

बोकारो : शहरों की तर्ज पर अब गांवों में भी स्वच्छता सर्वेक्षण होगा. इसमें मिले अंक के आधार पर बेस्ट गांव की रैंकिंग होगी. रैंकिंग में ओडीएफ यानी शौचालयों के उपयोग, सफाई व सफाई के संबंध में लोगों की जागरूकता को लेकर फीडबैक के आधार पर गांवों को अंक दिये जायेंगे. इसके लिए दिल्ली की […]

बोकारो : शहरों की तर्ज पर अब गांवों में भी स्वच्छता सर्वेक्षण होगा. इसमें मिले अंक के आधार पर बेस्ट गांव की रैंकिंग होगी. रैंकिंग में ओडीएफ यानी शौचालयों के उपयोग, सफाई व सफाई के संबंध में लोगों की जागरूकता को लेकर फीडबैक के आधार पर गांवों को अंक दिये जायेंगे. इसके लिए दिल्ली की टीम 31 अगस्त तक जिला में ओडीएफ घोषित गांवों में जाकर सर्वे करेगी.
जिला स्वच्छता प्रेरक मैत्री गांगुली ने बताया कि केंद्र सरकार स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से पिछले तीन साल से शहरों की स्वच्छता सर्वेक्षण के आधार पर रैंकिंग कर रही है. इससे स्वच्छता को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ी व स्थिति में सुधार हुआ. शहरों में सर्वेक्षण चार हजार पर किया गया था. गांवों में सर्वेक्षण 100 अंकों पर किया जायेगा. इसमें 35 अंक स्वच्छता में सुधार के लिए दी जा रही सुविधाओं के लिए दिये जायेंगे. 35 अंक नागरिकों से मिले फीडबैक पर मिलेंगे. 30 अंक सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता के प्रत्यक्ष अवलोकन पर मिलेंगे.
यहां होगा सर्वे : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण व उपयोग, सार्वजनिक स्थलों जैसे स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, हाट बाजार व धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अवलोकन, ग्रामीणों की राय ली जायेगी.
दो अक्तूबर को मिलेगा पुरस्कार : उत्कृष्ट रैंकिंग मिलने पर गांव के साथ जिला व राज्य को दो अक्तूबर को केंद्र सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. गांवों के अंकों के आधार पर जिला व जिले को मिले अंक के आधार पर राज्य की रैंकिंग की जायेगी.
10 अगस्त तक सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें : डीसी
शहरों की तर्ज पर गावों में भी स्वच्छता सर्वेक्षण किया जायेगा. इसके लिए दिल्ली की टीम आयेगी व गांवों में जाकर सर्वे करेगी. टीम आकस्मिक रूप से किसी गांव में जाकर सर्वे करेगी. जिले में जल्द ही टीम के आने की संभावना है.
मृत्युंजय कुमार बरनवाल, डीसी, बोकारो
डीसी ने की सौभाग्य योजना की समीक्षा
बोकारो. सोमवार को डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में ग्राम स्वराज अभियान फेज-2 से संबंधित सौभाग्य योजना की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में हुई. डीसी ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता व अन्य पदाधिकारियों को 10 अगस्त तक सौभाग्य योजना के तहत चुने गये जिले के सभी 367 गांवों में विद्युत बहाल कर देने का निर्देश दिया. कहा : ग्राम स्वराज अभियान फेज-2 के अतिरिक्त शेष सभी गांवों में भी 15 अगस्त तक विद्युत सेवा बहाल करना संबंधित एजेंसी सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा : सर्वाधिक कार्य मेसर्स एनबील केबल एजेंसी द्वारा किया जाना है. उनके द्वारा ग्राम स्वराज अभियान फेज- 2 में 290 ग्रामों में विद्युत आपूर्ति का कार्य चल रहा है. उन्होंने धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी प्रकट की. उन्होंने 10 अगस्त तक सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति करने का सख्त निर्देश दिया. बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत परितोष कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, चास ओम शंकर महतो, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, तेनुघाट सुरेंद्र प्रसाद के अलावा विद्युतीकरण का कार्य कर रही दोनों एजेंसी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें