फुसरो : डुमरी-फुसरो मुख्य मार्ग पर नावाडीह थाना क्षेत्र के मकोली मोड़ के निकट गुरूवार की शाम 6.30 बजे एस्सार पेट्रोल पंप मकोली से बाइक सवार दो आज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मी को रिवाल्वर के नोक पर काउंडर से 32 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. घटना की जानकारी पाकर बेरमो थाना प्रभारी नोवेल कुजूर व नावाडीह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत दलबल के साथ पेट्रोल पंप पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
साथ ही पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और सीसीटीवी कैमरे में कैद अपराधियों के हरकतों को देखते हुए उनके पहचान की कोशिश की गयी. लेकिन सीसीटीवी में अपराधियों का चेहरा स्पष्ट नहीं आ पाया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो पल्सर बाईक सवार अपराधी पंप में आये और सीधे पंप के काउंडर में घुस गये.
पंप में मौजूद कर्मी छोटू कुमार व सूरज कुमार थे. तभी अपराधियों के पीछे सूरज गया तो एक अपराधी रिवाल्वर निकाला व दूसरे ने चाकू दिखाकर काउंटर में रखे 32 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये. घटना की जानकारी पाकर पंप के मालिक सतेंद्र सिंह पहुंचे और पंप में रखे केश को देखकर 32 हजार रुपये लूट होने की बात पुलिस को बतायी. बता दें कि इससे पूर्व भी कई बार इस पंप से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.