बेरमो: उग्रवाद ग्रस्त के उपरघाट पेंक नारायपुर थाना क्षेत्र के बोरवापानी जंगल के मरचैयागढ़ा नाला के निकट एक पेड़ पर फंदा लगा कर युवक और युवती ने जान दे दी. स्थानीय लोगों की मानें तो ये प्रेमी जोड़े थे. हालांकि मृतकों की अबतक पहचान नहीं हो पायी है.
घटना स्थल थाना परिसर से महज 500 गज की दूरी पर है. पुलिस मामले की जांच में जुटी चुकी है.