स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के अवर सचिव ने स्कूलों का किया निरीक्षण
Advertisement
अभियान को सफल बनाने में करें सहयोग : सुशील
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के अवर सचिव ने स्कूलों का किया निरीक्षण नामांकित विद्यार्थियों की स्थिति की ली जानकारी चास : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के अवर सचिव सुशील अजित सुरीन ने शुक्रवार को जिले के कई प्रखंड क्षेत्रों में सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय चलो चलाये अभियान की जानकारी ली. […]
नामांकित विद्यार्थियों की स्थिति की ली जानकारी
चास : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के अवर सचिव सुशील अजित सुरीन ने शुक्रवार को जिले के कई प्रखंड क्षेत्रों में सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय चलो चलाये अभियान की जानकारी ली. अभियान के पूर्व नामांकित विद्यार्थियों की स्थिति व अभियान के बाद के नामांकित विद्यार्थियों की स्थिति का जायजा लिया. विद्यार्थियों से एमडीएम की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने चास प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाधाडीह, मध्य विद्यालय जामगोड़िया व मध्य विद्यालय मेनरोड व जरीडीह, कसमार व पेटरवार प्रखंड क्षेत्रों में भी एक दर्जन से अधिक सरकारी विद्यालयों व कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. बताया कि सरकारी विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिये प्रयास किया जा रहा है.
विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन कराने के लिये विद्यालय चलो चलाये अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को सभी विद्यालयों को सफल बनाना है. अगर किसी भी विद्यालय से शिकायत मिली तो संबंधित प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में विद्यार्थियों को मेनू के तहत एमडीएम देना है. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी, पेटरवार बीइइओ राकेश रंजन, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, एपीओ विनोद कुमार, बीपीओ कुमार वेंकटेश सहित आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement