27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोधस्वरूप ग्रामीण चलायेंगे जन जागरूकता अभियान

बोकारो : एक तरफ सरकार पानी बचाओ अभियान चला रही है. छोटे-छोटे तालाब को संरक्षित किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बीएसएल व बीपीएससीएल की ओर से महेशपुर में छाई गिरा कर क्वारी को भरा जा जा रहा है. हम किसी भी कीमत पर महेशुपर में छाई गिराने नहीं देंगे. जिस क्वारी के पानी […]

बोकारो : एक तरफ सरकार पानी बचाओ अभियान चला रही है. छोटे-छोटे तालाब को संरक्षित किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बीएसएल व बीपीएससीएल की ओर से महेशपुर में छाई गिरा कर क्वारी को भरा जा जा रहा है. हम किसी भी कीमत पर महेशुपर में छाई गिराने नहीं देंगे. जिस क्वारी के पानी का उपयोग पांच हजार ग्रामीण करते हैं. उसे भरने नहीं देंगे. यह बातें मौजा महेशपुर रैयत समिति के बैनर तले शुक्रवार को ग्रामीणों ने छाई गिराने का विरोध दर्ज करते हुए महेशपुर में कही.

ग्रामीणों ने कहा : विस्थापित गांवों में छाई गिराने के विरोध में जन जागरण अभियान सह जमीन बचाओ आंदोलन चलाया जायेगा. बीएसएल व बीपीएससीएल के छाई गिराने का विरोध किया. लिखित शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री, भू एवं राजस्व मंत्री, डीसी बोकारो, एसपी बोकारो, सांसद धनबाद, बोकारो विधायक, बेरमो विधायक, डीपीएलआर निदेशक, बीएसएल व बीपीएससीएल के सीइओ को की गयी है. ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है.

कहा है कि ग्रामीण हक व अधिकार के लिए जेल जाने से भी नहीं डरते हैं. मौके पर अब्दुल क्यूम, साजिस, सेठी खान, सांभा, समीर, मोदी, कुंदरू, जितू, अलका, विक्की, गणेश, अर्जुन तुरी, मोतीलाल तुरी, शीतल तुरीन, रूधनी देवी, जिलपी देवी, राजू महतो, खजनूर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें