बोकारो : बचपन से हर कोई अपनी हर जिद को पूरा करने के लिए पिता को मनाता है. बचपन में खिलौने हो या बड़े होकर स्कूल-कॉलेज जाने के लिए साइकिल या बाइक. अपने पिता से बच्चों की डिमांड कभी खत्म नहीं होती. कई जिम्मेवारियों को निभाते हुए पिता अपने बच्चों का ख्याल रखते हैं. 17 जून को फादर्स डे मनाया जायेगा. इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए शहर के गिफ्ट स्टॉल पर युवाओं की भीड़ दिखने लगी. लोग अपने पिता को ऐसा गिफ्ट देना चाहता है कि वह देखते ही खुश हो जाये. कोई पापा की पसंद की टी शर्ट ले रहा, तो कई फोटो फ्रेम, खास कलम या ग्रीटिंग कार्ड. गिफ्ट खरीद रहे कई बच्चों ने बताया :
पापा को गिफ्ट देने का यही तो मौका है. हालांकि पापा हमलोगों से कुछ मांगते, पर हमें उन्हें कोई न कोई उपहार जरूर देना चाहिए, ताकि उन्हें खुशी मिले. वैसे तो मार्केट में कई तरह के गिफ्ट मिल रहे है, जिसमें पेन स्टैंड, वॉलेट, टाइ, परफ्यूम, डियो, कोटेशन फोर फादर का बॉक्स जैसी कई आइटम पसंद की जा रही है. सिटी सेंटर सेक्टर-4 के दुकानदार रंजन ने बताया : इस बार फादर्स डे के लिए गिफ्ट की मांग ज्यादा है. हमने कई तरह के गिफ्ट मंगवाये है. लोग अपनी बजट और पसंद को देखते हुए गिफ्ट खरीद रहे है.