22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फादर्स डे के बहाने पापा से शेयर करें फीलिंग्स

बोकारो : बचपन से हर कोई अपनी हर जिद को पूरा करने के लिए पिता को मनाता है. बचपन में खिलौने हो या बड़े होकर स्कूल-कॉलेज जाने के लिए साइकिल या बाइक. अपने पिता से बच्चों की डिमांड कभी खत्म नहीं होती. कई जिम्मेवारियों को निभाते हुए पिता अपने बच्चों का ख्याल रखते हैं. 17 […]

बोकारो : बचपन से हर कोई अपनी हर जिद को पूरा करने के लिए पिता को मनाता है. बचपन में खिलौने हो या बड़े होकर स्कूल-कॉलेज जाने के लिए साइकिल या बाइक. अपने पिता से बच्चों की डिमांड कभी खत्म नहीं होती. कई जिम्मेवारियों को निभाते हुए पिता अपने बच्चों का ख्याल रखते हैं. 17 जून को फादर्स डे मनाया जायेगा. इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए शहर के गिफ्ट स्टॉल पर युवाओं की भीड़ दिखने लगी. लोग अपने पिता को ऐसा गिफ्ट देना चाहता है कि वह देखते ही खुश हो जाये. कोई पापा की पसंद की टी शर्ट ले रहा, तो कई फोटो फ्रेम, खास कलम या ग्रीटिंग कार्ड. गिफ्ट खरीद रहे कई बच्चों ने बताया :

पापा को गिफ्ट देने का यही तो मौका है. हालांकि पापा हमलोगों से कुछ मांगते, पर हमें उन्हें कोई न कोई उपहार जरूर देना चाहिए, ताकि उन्हें खुशी मिले. वैसे तो मार्केट में कई तरह के गिफ्ट मिल रहे है, जिसमें पेन स्टैंड, वॉलेट, टाइ, परफ्यूम, डियो, कोटेशन फोर फादर का बॉक्स जैसी कई आइटम पसंद की जा रही है. सिटी सेंटर सेक्टर-4 के दुकानदार रंजन ने बताया : इस बार फादर्स डे के लिए गिफ्ट की मांग ज्यादा है. हमने कई तरह के गिफ्ट मंगवाये है. लोग अपनी बजट और पसंद को देखते हुए गिफ्ट खरीद रहे है.

गिफ्ट की कीमत
फोटो फ्रेम : 300 से 700
डीयो : 200 से 300
परफ्यूम : 300 से 900
फ्रेम मग : 300 से 1000
डायरी : 199 से 600
ग्रीटिंग कार्ड :50 से 500
कलम : 20 से 500
पापा के लिए फोटो फ्रेम खरीदा है. इसमें पापा के साथ कई बिताये खास पालों की तस्वीर लगाकर उन्हें गिफ्ट करूंगा.
शुभम, सेक्टर- 3
पापा को घड़ी पहनने का शौक है. फादर्स डे पर उन्‍हें खुश करने के लिए रिस्‍ट वॉच गिफ्ट करूंगा. पापा को बहुत पसंद आयेगा.
रौनित, सेक्टर-3
फादर्स डे पर पिता के साथ समय बिताऊंगी. साथ ही उनकी मनपसंद डिश बनाकर खिलाऊंगी. उन्हें सरप्राइज गिफ्ट भी दूंगी.
अमिषा, सेक्टर-4
फादर्स डे को लेकर काफी उत्साहित हूं. बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रही थी. इस दिन पापा को टी शर्ट गिफ्ट करूंगी.
अस्था, चास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें