जय झारखंड विस्थापित मोर्चा की बैठक
Advertisement
विस्थापितों की समस्या खत्म होने की बजाय बढ़ गयी : मंटू
जय झारखंड विस्थापित मोर्चा की बैठक बोकारो : विस्थापितों की समस्या खत्म होने की बजाय बढ़ती जा रही है. जिन लोगों ने बोकारो इस्पात संयंत्र के लिए जमीन दी, उन्हीं के समक्ष बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. जन प्रतिनिधि विस्थापित क्षेत्र का सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते आये हैं. यह बात जय […]
बोकारो : विस्थापितों की समस्या खत्म होने की बजाय बढ़ती जा रही है. जिन लोगों ने बोकारो इस्पात संयंत्र के लिए जमीन दी, उन्हीं के समक्ष बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. जन प्रतिनिधि विस्थापित क्षेत्र का सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते आये हैं. यह बात जय झारखंड विस्थापित मोर्चा के संरक्षक मंटू यादव ने कही. रविवार को मोर्चा की बैठक बोदरोटांड़ में हुई. श्री यादव बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे. कहा : रघुवर सरकार नये संयंत्र स्थापित करने के लिए पूंजीपतियों को बसाने का काम कर रही है. लेकिन, जो लोग पुराने संयंत्र के कारण विस्थापित हुए हैं, उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
मोर्चा का पुनर्गठन : अध्यक्ष : उदय गोस्वामी, महासचिव : लालमोहन हेंब्रम, उपाध्यक्ष : धीरेन महतो, ज्योतिलाल सोरेन, विनोद सोरेन, बिंदेश्वर घटवार, मस्तान अंसारी, संतोष सिंह, जागेश्वर मांझी, उपसचिव : लखी गोस्वामी, संयुक्त सचिव : जय कुमार महतो, अशोक सोरेन, बिनोद महतो, राजन मांझी, अभय महतो को बनाया गया, फुलेश्वर महतो, धर्मेंद्र महतो, सुधीर मांझी, बासुदेव टुड्डु, सीतामुनी देवी, सुरु बाली देवी, साधमुनी देवी, सुनील सिंह, छोटेलाल मांझी, बुधराम मांझी, जयलाल मांझी, शाहनवाज अंसारी, बलराम मांझी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement