बोकारो: दूसरों से प्रेम करने की शुरु आत पहले अपने से ही प्रेम करने से होती है. यहां अपने से प्रेम करने का मतलब है, अपनी सभी खूबियों व कमियों के साथ अपने को अनकंडीशनली स्वीकार करना. इसे सेल्फ इम्प्रूविंग भी कहा जाता है.
इसका मतलब यह भी है कि इससे हम अपने को बेहतर ढंग से जान पाते हैं. इसलिए अपने को एप्रीशिएट करना आना चाहिए. मतलब है अपनी क्षमताओं व योग्यताओं में विश्वास करना. अगर यह गुण किसी में आ जाये तो सफलता उसके कदम चूमती है.
झारखंड 10वीं व 12वीं बोर्ड का रिजल्ट निकल चुका है. आइसीएससी 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट निकल चुका है. सीबीएसइ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट निकल चुका है. 12वीं बोर्ड का रिजल्ट दो-तीन के भीतर निकल जायेगा. रिजल्ट को लेकर हताश व निराश होने की जरूरत नहीं है. स्टूडेंट्स अपने को इम्प्रूव कैसे करें? इसको लेकर हमारे वरीय संवाददाता ने बोकारो के शिक्षाविदें से बातचीत की. इसमें विद्यार्थी को इम्प्रूव करने के लिए आठ सीढ़ियां निकल कर सामने आयी.