27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन अदालत लगा दो महिला व एक पुरुष की बेरहमी से पिटाई

बोकारो थर्मल/ऊपरघाट : बोकारो जिले के नक्सल प्रभावित नावाडीह प्रखंड के पेंक-नारायणपुर थाना अंतर्गत पोखरिया में कुछ ग्रामीणों ने दिनदहाड़े गांव के बाहर जन अदालत लगाकर दो महिलाओं एवं एक पुरुष की लाठियों से जमकर पिटाई की. एक और पुरुष भाग निकला. उन पर अवैध संबंध का आरोप था. घटना 15 मई की है. लेकिन […]

बोकारो थर्मल/ऊपरघाट : बोकारो जिले के नक्सल प्रभावित नावाडीह प्रखंड के पेंक-नारायणपुर थाना अंतर्गत पोखरिया में कुछ ग्रामीणों ने दिनदहाड़े गांव के बाहर जन अदालत लगाकर दो महिलाओं एवं एक पुरुष की लाठियों से जमकर पिटाई की. एक और पुरुष भाग निकला. उन पर अवैध संबंध का आरोप था. घटना 15 मई की है.
लेकिन घटना का वीडियो चार जून को व्हाट्स एप पर वायरल होने के बाद प्रकाश में आया. पुलिस ने संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर लिया है. पिटाई के दौरान महिलाएं चीखती-चिल्लाती रहीं. लेकिन किसी को उन पर तरस नहीं आया. एक युवक ने महिला के दोनों हाथों को पकड़े रखा तथा दूसरे युवक ने बेहरमी से लाठी-डंडों से पिटाई की. सबके चेहरे खुले हैं और वीडियो के आधार पर उनकी पहचान की जा सकती है.
दोनों महिलाएं बहन और गोतनी
पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत पोखरिया की दो महिलाएं, जो आपस में गोतनी हैं. दोनों के पति बाहर काम करने गये हुए हैं. 15 मई को महिलाओं के दो रिश्तेदार उनके घर पर आये और रात में रुक गये. सुबह महिलाओं के एक अन्य देवर ने दोनों महिलाओं के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और ग्रामीणों को बुलाकर यह कहते हुए जमा कर लिया कि दोनों महिलाओं का दोनों आये हुए व्यक्तियों के साथ अवैध संबंध है.
महिलाओं के देवर की बात पर गांव के तथाकथित दबंगों ने जन अदालत लगायी. इस दौरान महिला के घर आया एक व्यक्ति भाग निकला. तालिबानी फरमान के तहत जन अदालत में पहले दोनों महिला से व्यक्ति का हाथ बांधकर लाठी से पिटवाया गया. बाद में दबंगों ने खुद युवक और महिलाओं के हाथ बांधकर लाठियों से पीटा.
महिलाएं केस करने को तैयार नहीं : इस संबंध में पूछे जाने पर पेंक के थानेदार शिवलाल टुडू ने कहा कि मामला 15 मई का है. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों महिलाओं की पहचान कर उनसे संपर्क साधकर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया. परंतु दोनों महिलाएं इसके लिए तैयार नहीं हुईं. उनका कहना था कि महिलाओं को उसके देवर ने ही अवैध संबंध का आरोप लगाकर ग्रामीणों से पिटवाया है.
बोकारो डीसी मृत्युंजय बर्णवाल एवं गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय ने इसे गंभीर मामला बताते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है. पेंक-नारायणपुर थाना के प्रभारी शिवलाल टुडू ने कहा कि चार नामजद सहित अन्य 15 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी की के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें