बोकारो: तीखी धूप और गरम हवाओं ने परेशानी बढ़ा दी है. पारा की गति लगातार ऊपर की ओर है. आम आदमी ही नहीं, अब तो पशु-पक्षी भी परेशान हो उठे हैं. गर्मी के तेवर ने सबके कलेवर को बदल कर रख दिया है.
मौसम के मिजाज का रु ख ऐसा है कि अब सुबह और दोपहर में अंतर खत्म-सा हो गया है. सबेरे 9 बजे से ही चमचमाने वाली धूप सबको घरों के अंदर कैद कर देती है. ऐसा महसूस होता है कि यह सुबह का समय नहीं, बल्किदिन आधा गुजर चुका है.
गर्मी ने सबकी बेचैनी बढ़ा दी है. लगभग 10 दिनों से पारा 44 डिग्री के आस-पास ठहर सा गया है. मंगलवार को धूप और गरम हवा ने मौसम का मिजाज पहले कहीं ज्यादा बढ़ा दिया है. गर्म हवाओं के थपेड़ों के कारण लोग ज्यादा बाहर नहीं निकले, जो भी बाहर आया वह सिर और बदन को धूप से सुरिक्षत करने के इंतजाम के साथ ही आया. देर शाम तक चलने वाली गरम हवा के कारण अब मौसम शाम को भी तपिश से भरा होता है. दिन में तो अब पशु-पक्षी भी गर्मी के तेवरों से बेहाल होने लगे हैं.