Advertisement
हसन चिकना से पूछताछ में जुटी है बोकारो पुलिस
बोकारो : मोस्ट वांटेड हसन चिकना को मुंबई से गिरफ्तार कर बोकारो पुलिस मंगलवार की देर रात बोकारो पहुंच गयी़ चिकना को गिरफ्तार करने के लिए एसपी कार्तिक एस ने बालीडीह थानेदार सह इंस्पेक्टर कमल किशोर के साथ पुलिस अधिकारियों की एक टीम को मुंबई भेजा था़ उक्त टीम चिकना को मुंबई पुलिस के सहयोग […]
बोकारो : मोस्ट वांटेड हसन चिकना को मुंबई से गिरफ्तार कर बोकारो पुलिस मंगलवार की देर रात बोकारो पहुंच गयी़ चिकना को गिरफ्तार करने के लिए एसपी कार्तिक एस ने बालीडीह थानेदार सह इंस्पेक्टर कमल किशोर के साथ पुलिस अधिकारियों की एक टीम को मुंबई भेजा था़ उक्त टीम चिकना को मुंबई पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर साढ़े पांच किलो सोना का जेवर व नकद 33.64 लाख रुपये बरामद कर वापस लौट आयी है़
चिकना के बोकारो पहुंचते ही स्थानीय पुलिस के वरीय अधिकारी उससे पूछताछ कर गिरोह के फरार अन्य अपराधियों का पता लगाने में जुट गये है़ं बोकारो पुलिस मुंबई में चिकना को गिरफ्तार करने के बाद मुंबई की स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बोकारो पहुंची है़ ट्रांजिड रिमांड की अवधि गुरुवार को समाप्त हो जायेगी़ गुरुवार को बोकारो पुलिस स्थानीय न्यायालय में चिकना को प्रस्तुत करेगी़ चिकना ने बैंक लॉकर कांड को अंजाम देने के पूर्व एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा का कई दिनों तक रेकी कर बैंक की सुरक्षा व उसके चप्पे-चप्पे की जानकारी ली थी़
बैंक लॉकर चोरी कांड की योजना बनाने के दौरान ही चिकना ने अपने गैंग के अपराधियों के साथ सेक्टर छह स्थित साईं मंदिर का ताला काट कर सोना का साईं मुकुट समेत छह लाख रुपये के जेवरात व नकदी चुरा ली थी. उक्त सोना के मुकुट को हसन चिकना ने अपने पास रखा है़ चिकना गैंग के गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान इस बात की जानकारी पुलिस को दी है़ पुलिस ने साईं मंदिर चोरी कांड में चिकना गैंग के अन्य अपराधियों से पूछताछ कर चांदी का एक मुकुट बरामद किया है़ उल्लेखनीय है कि कुख्यात अपराधी हसन चिकना ने अपने गैंग के साथ 25-26 दिसंबर 2017 की रात को स्थानीय एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा का 72 लॉकर काट कर लगभग 11 करोड़ रुपये के जेवरात व नकदी की चोरी की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement