Advertisement
आसान नहीं ओडीएफ की राह, अभी 49,646 शौचालय का निर्माण है बाकी
बोकारो : जिले को ओडीएफ करने की राह आसान नहीं है. जिला को 30 जून तक ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अब तक जिले के सभी नौ प्रखंडों में लक्ष्य 183395 के विरुद्ध 133879 शौचालय का निर्माण किया गया है. यह लगभग 70 प्रतिशत है. बेरमो, पेटरवार व कसमार प्रखंड ओडीएफ […]
बोकारो : जिले को ओडीएफ करने की राह आसान नहीं है. जिला को 30 जून तक ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अब तक जिले के सभी नौ प्रखंडों में लक्ष्य 183395 के विरुद्ध 133879 शौचालय का निर्माण किया गया है. यह लगभग 70 प्रतिशत है. बेरमो, पेटरवार व कसमार प्रखंड ओडीएफ हुआ है. अभी 49516 शौचालय का निर्माण करना है.
स्वच्छ भारत मिशन(एसबीएम ) के तहत 39646 व 9870 मनरेगा के माध्यम से शौचालय का निर्माण करना है. प्रतिदिन एसबीएम के वार रूम से लगातार मॉनीटरिंग के बाद प्रगति देख ऐसा नहीं लगता है कि लक्ष्य ससमय पूर्ण हो सकेगा.
लक्ष्य पूरा करने में छूट रहा है पसीना : शौचालय निर्माण को लेकर सरकार स्तर पर लगातार निर्देश मिल रहें है. वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संबंधित विभाग के सचिव आदि लगातार निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दे रहें है. जिला स्तर पर निर्माण कार्य को गति देने के लिए लगातार पर्यवेक्षण किया जा रहा है. इसके लिए मेशन ट्रेनिंग दी जा रही है. वहीं जिले के छह प्रखंडों में गड्ढा खोदो अभियान की शुरूआत की जा रही है. इसके पूर्व भी गड्ढा खोदो अभियान चलाया गया था.
लोगों में स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी का अभाव
एसबीएम से जुड़े पदाधिकारियों के मुताबिक स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के जागरूक किया जाना था, लेकिन उदासीनता के कारण यह अभियान सही तरीके से सफल नहीं हो पा रहा है. अभी भी ग्रामीण इलाकों के लोगों को शौचालय निर्माण को लेकर सही जानकारी नहीं है. यही वजह है कि लोग शौचालय के निर्माण में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement