नौ माह से बकाया चल रहा है सफाई कर्मियों का मानदेय
Advertisement
बकाया वेतन नहीं मिलने से सफाईकर्मी हड़ताल पर गये
नौ माह से बकाया चल रहा है सफाई कर्मियों का मानदेय नगर परिषद कार्यालय में की नारेबाजी फुसरो : फुसरो नगर परिषद में कार्यरत सफाईकर्मियों का नौ माह का बकाया मानदेय नहीं मिलने पर सफाईकर्मी शुक्रवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं. इससे पूर्व सफाईकर्मियों ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर नप कार्यालय […]
नगर परिषद कार्यालय में की नारेबाजी
फुसरो : फुसरो नगर परिषद में कार्यरत सफाईकर्मियों का नौ माह का बकाया मानदेय नहीं मिलने पर सफाईकर्मी शुक्रवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं. इससे पूर्व सफाईकर्मियों ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर नप कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की. सफाई कर्मियों ने कहा कि बकाया मानदेय नहीं मिलने से भुखमरी की स्थित उत्पन्न हो गयी है. दुकानदारों ने उधार में राशन देना बंद कर दिया है. बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. बकाया मानदेय मांगने पर सिर्फ आश्वासन मिलता है.
सफाई कर्मी पिछले एक दशक से काम कर रहे हैं लेकिन नप की ओर से मेडिकल कार्ड की सुविधा नहीं उपलब्ध करायी गयी है. बीमार होने पर इलाज कराने में दिक्कत होती है. इस दौरान सफाई कर्मी रूपेश राम, उमेश राम, राजेंद्र राम, रंजीत राम, दिलीप राम, संतोष राम, राजकुमार राम, विनोद कुमार, जितेंद्र राम, शिव कुमार, राजेश राम, राजन राम, जग्गू हाड़ी, जटलू राम, सन्नी राम, छोटू राम, कृष्ण कुमार, विजय राम, राजन राम, किरण राम आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement