बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) एक मई से शुरू होगी. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए वीआरएस से संबंधित सर्कुलर सोमवार (23 अप्रैल) को जारी कर दिया है. कर्मी 30 जून तक वीआरएस के लिए आवेदन कर सकेंगे. सेल प्रबंधन की ओर से उत्पादन लागत को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है. बीएसएल सहित सेल में लगभग 80 हजार अधिकारी व कर्मी हैं.
Advertisement
सेल में 13वीं वीआरएस स्कीम एक मई से लागू
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) एक मई से शुरू होगी. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए वीआरएस से संबंधित सर्कुलर सोमवार (23 अप्रैल) को जारी कर दिया है. कर्मी 30 जून तक वीआरएस के लिए आवेदन कर सकेंगे. सेल प्रबंधन की ओर से उत्पादन […]
आवेदन की समय सीमा दो माह : वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए वीआरएस के तहत न्यूनतम आयु सीमा 45 वर्ष व न्यूनतम सेवा अवधि 15 वर्ष निर्धारित की गयी है.
सेल में 13वीं…
योजना एक मई से 30 जून तक लागू रहेगी. यानि कर्मी इन दो महीनों में आवेदन कर सकेंगे. वीआरएस लेने वाले कर्मियों को भविष्य में मेडिकल सुविधा केवल कर्मी व उनकी पत्नी को ही प्राप्त होगी. स्कीम में लंबित वेतन समझौता से प्राप्त होने वाले किसी भी लाभ का उल्लेख सर्कुलर में नहीं किया गया है, जो एक जनवरी 2017 से लंबित है.
उद्देश्य उत्पादन लागत को कम करना : सेल प्रबंधन हर हाल में उत्पादन के लागत को कम करने के लिए इस दिशा में ठोस पहल कर रहा है. वीआरएस इसी का एक हिस्सा है. प्रबंधन ने इसका उद्देश्य मानव संसाधन, उत्पादकता गुणवत्ता, उत्पादन लागत में कमी व कार्यशैली में सुधार बताया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएल सहित सेल में 13 वीं बार वीआरएस स्कीम लागू की गयी है.
प्रबंधन ने निकाला सर्कुलर
30 जून तक कर सकेंगे आवेदन
वीआरएस के तहत न्यूनतम आयु सीमा 45 वर्ष
वीआरएस लेने वाले कर्मी व पत्नी को ही मिलेगी मेडिकल सुविधा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement