Advertisement
बोकारो : बिजली की अनियमित आपूर्ति बर्दाश्त नहीं
चास : अनियमित बिजली आपूर्ति अब बर्दाश्त योग्य नहीं है. मात्र आठ से नौ घंटे ही लोगों को बिजली मिल रही है. बिल तो सही तारीख में लिया जाता है. बिल जमा करने में देरी पर फाइन भी लिया जाता है. अनियमित बिजली आपूर्ति से व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता भी परेशान है. यह बातें […]
चास : अनियमित बिजली आपूर्ति अब बर्दाश्त योग्य नहीं है. मात्र आठ से नौ घंटे ही लोगों को बिजली मिल रही है. बिल तो सही तारीख में लिया जाता है. बिल जमा करने में देरी पर फाइन भी लिया जाता है. अनियमित बिजली आपूर्ति से व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता भी परेशान है.
यह बातें चास नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जमील अख्तर ने कही. वह चास सर्किल के विद्युत अधीक्षण के कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुये बोल रहे थे. गुरुवार को कांग्रेस चास नगर कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल अनियमित बिजली आपूर्ति सहित अन्य मांगों को लेकर चास सर्किल के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देने पहुंचे थे. अधीक्षण अभियंता की गैर मौजूदगी में कांग्रेसी नेताओं ने समस्याओं को लेकर कर्मियों से वार्ता की.
उन्होंने दिये ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पूरे चास में निर्बाध रूप से 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए, फुदनीडीह सबस्टेशन को शीघ्र चालू किया जाए, लो वोल्टेज, जर्जर तार व पोल तेजी से बदला जाए, एपीएल व बीपीएल कार्डधारियों को शिविर लगाकर मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिया जाए, बिजली दर में बढ़ोतरी को वापस लिया जाए व कैंप लगाकर बिजली बिल जमा लिया जाए. मौके पर जिला प्रवक्ता वनमाली दत्ता, प्रदीप दे, परमेश्वर गोयल, सत्यजीत गोस्वामी, मागाराम स्वर्णकार, रहीश कौशल, शोभा पांडे, सुनील स्वर्णकार, राजू भगत, वैद्यनाथ पाल, त्रिलोचन स्वर्णकार, संगीता देवी, मो. कैशर, सुरेंद्र तिवारी, मो. समीर, विनय दत्ता, गोलबाबू अंसारी आदि मौजूद थे.
आजसू ने बिजली विभाग का पुतला फूंका
चास. आजसू चास नगर कमेटी ने गुरुवार को महावीर चौक पर बिजली विभाग के अधिकारियों का पुतला फूंका. चास में अनियमित बिजली आपूर्ति से आजसू कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुतला दहन का नेतृत्व चास नगर अध्यक्ष अशोक महतो ने किया. वक्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से आये दिन बिजली संकट झेलना पड़ रहा है.
उन्होंने जर्जर बिजली के तार व पोल तेजी से बदलने की मांग की. मौके पर अहमद सौदागर, असलम खान, अभय शर्मा, अमर पाल, मंटू बाउरी, रसराज बाउरी, अहमद अंसारी, परवेज आलम, शमीम, मो जावेद, वीरेंद्र कुमार, उमेश दास, अमित दास, लालदेव गोप, वशीर अहमद, इकरामुल अंसारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement