Advertisement
वीर कुंवर सिंह जयंती शोभा नहीं, प्रेरणा का विषय : पीएन
बोकारो : बाबू कुंवर सिंह की जयंती और विजयोत्सव के अवसर पर सोमवार को बोकारो में जगह-जगह कार्यक्रम हुए. वीर कुंवर सिंह जयंती सह विजय दिवस समारोह समिति, बोकारो स्टील सिटी की ओर से सेक्टर चार वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल के निकट आयोजित सभा में सांसद पीएन सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह […]
बोकारो : बाबू कुंवर सिंह की जयंती और विजयोत्सव के अवसर पर सोमवार को बोकारो में जगह-जगह कार्यक्रम हुए. वीर कुंवर सिंह जयंती सह विजय दिवस समारोह समिति, बोकारो स्टील सिटी की ओर से सेक्टर चार वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल के निकट आयोजित सभा में सांसद पीएन सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह जी की जयंती शोभा की चीज नहीं है, प्रेरणा का विषय है. वह 160 वर्षों से भारतीय जनमानस के लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं और आने वाले हजारों सालों तक प्रेरणा देते रहेंगे.
विशिष्ट अतिथि बीएसएल सीइओ पीके सिंह ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह के बारे में कांग्रेस इतिहासकार होम्स को लिखना पड़ा कि अगर कुंवर सिंह अपने यौवन पर होते अंग्रेजों को वर्षों पूर्व भारत छोड़ना पड़ता. इससे पता चलता है कि वह कितने साहसी व बहादुर व्यक्ति थे. बाबू कुंवर सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सभी उनके बताये गये मार्ग पर चलें और एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करें. मंच पर उपस्थित बोकारो विधायक बिरंची नारायण, कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह, रासनारायण सिंह, पीएन पांडे, सुखनंदन सिंह सदय, शत्रुघ्न सिंह, नीतू सिंह, एमएस सिद्दीकी, बीबीएल श्रीवास्तव आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
ये थे उपस्थित : इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया. आगंतुकों का स्वागत त्रिलोकी सिंह, मंच संचालन भीम सिंह व अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह ने की. मौके पर बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक प्रोजेक्ट आरपी श्रीवास्तव, रितु रानी सिंह, कमलेश राय, समिति के अध्यक्ष उमेश सिंह, उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, अवधेश कुमार सिंह, सचिव राम सुमेर सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल सिंह, अभिषेक सिंह, रवींद्र सिंह मुकेश सिंह, राजेश्वर सिंह, मानिक राय, देवेंद्र सिंह, विद्या सिंह, मुन्ना सिंह, संत कुमार सिंह, योगेंद्र कुमार, मनीष पांडे, बिंदा सिंह, एके वर्मा, इंद्र कुमार झा, सुधा सिंह आदि मौजूद थे.
झारखंड विस्थापित मोर्चा : झारखंड विस्थापित मोर्चा के बालीडीह कार्यालय में बाबू कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष भोला ठाकुर ने कहा कि 80 वर्ष की उम्र में उन्होंने जो अदम्य साहस दिखाया था, वह अतुलनीय है. आयाेजन में फोदार सिंह, प्रदीप कुमार, लाल मोहन महली, किशुन महतो, दीपक मंडल, धनीलाल सिंह, कालीपद बेसरा, समीर कुमार, सुरेश कुमार, संजय महली, मुद्रीका प्रसाद आदि मौजूद थे.
सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर तीन सी में याद किये गये कुंवर िसंह
सेक्टर तीन सी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह व जितेंद्र कुमार सिंह, प्राचार्य मृत्युंजय सहाय ने किया. अतिथियों ने वीर कुंवर सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला. विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों ने सम्मानित भी किया. धन्यवाद ज्ञापन वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया. मौके पर विभिन्न कक्षा के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement