19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 डिग्री तापमान के बाद भी शहर से गांव तक निकले मतदाता

बेरमाे/फुसरो नगर/ फुसरो. फुसरो नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 28 वार्ड पार्षदों के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो गया. 63, 458 वोटरों में से 59.36 प्रतिशत ने वोट डाले. अध्यक्ष पद के लिए 19, उपाध्यक्ष पद के लिए 14 और पार्षद पद के लिए 171 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में […]

बेरमाे/फुसरो नगर/ फुसरो. फुसरो नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 28 वार्ड पार्षदों के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो गया. 63, 458 वोटरों में से 59.36 प्रतिशत ने वोट डाले. अध्यक्ष पद के लिए 19, उपाध्यक्ष पद के लिए 14 और पार्षद पद के लिए 171 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में लॉक हो गयी है. सभी इवीएम बीएसएल प्लस टू हाइ स्कूल सेक्टर 1/बी में जमा कराये जा रही हैं. मतगणना 20 अप्रैल को होगी और रिजल्ट भी उसी दिन आ जायेगा.
नगर निकाय की सरकार बनाने को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं का उत्साह व जागरूकता वोटिंग स्थल पर दिखा. कई बूथों पर सोमवार को सुबह सात बजे ही वोटर कतार में लगने लगे. पहले दो घंटे नौ बजे तक तो मौसम की तपिश कम रही. इसके कारण शहर से लेकर गांवों तक इस दौरान मतदाता वोट देने के लिए बूथों पर झूम कर निकले. इसके बाद धूप और गर्मी बढ़ती गयी.
दोपहर में फुसरो का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके बावजूद महिलाएं दोपहर में छतरी लेकर वोट देने निकलीं. दोपहर 12 बजे तक लगभग 60 फीसदी महिलाएं अपना मतदान कर चुकी थी. सुबह सात से 11 बजे तक मतदान का ग्राफ अधिक रहा. 11 बजे तक 27.5 फीसदी मतदान हो गया था.
ग्रामीणों क्षेत्रों में जल्दी हुई वाेटिंग : शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का ग्राफ अधिक तेज रहा. प्रावि सिंगारबेड़र, बालूबैंकर, प्रावि बडकीटांड़, प्रावि ढोरी बस्ती, सामुदायिक भवन भेड़मुक्का, प्रावि मकोली, कारीपानी, प्रावि अमलो, नव प्रावि घुटियाटांड़, नव प्रावि राजाबेड़ा आदि में बनाये गये मतदान केंद्रों में दोपहर दो बजे तक 50-60 फीसदी तक मतदान हो गया था.
चुस्त-दुरुस्त दिखी प्रशासनिक व्यवस्था : फुसरो नप क्षेत्र में कुल 63 मतदान केंद्रों में 20 अति संवेदनशील, 34 संवेदनशील तथा नौ सामान्य मतदान केंद्र थे. संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में चुस्त-दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था थी. मतदान को संपन्न कराने के लिए 441 कर्मी नियुक्त किये गये थे. कंट्रोल रूम के समीप बेरमो थाना के बाहर मुख्य पथ पर प्रशासन द्वारा बज्र वाहन, एंटीलैंड माइन, दमकल वाहन की तैनाती की गयी थी. चुनाव को लेकर नप क्षेत्र को तीन कलस्टर में बांटा गया था.
पल-पल की जानकारी लेते रहे सांसद, विधायक व पूर्व मंत्री : फुसरो नप चुनाव और खासकर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को लेकर क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधियों की निगाहें टिकी हुई थी. बाद पल-पल पार्टी समर्थकों से वोट का रुझान लेते रहे. अपने-अपने बूथ पर सांसद रवींद्र कुमार पांडेय अपनी पत्नी लक्ष्मी पांडेय और पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने पत्नी रानी सिंह व पुत्रवधू के साथ वोट डालने पहुंचे.
बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल के अलावा डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, पूर्व मंत्री लालचंद महतो, बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने भी चुनाव की जानकारी अपने कैडरों से ली. विभिन्न राष्ट्रीय दलों के बड़े नेता भी मतदान की खबर पार्टी कैडरों से लेते रहे.
कुछ बूथों पर हुआ विवाद, प्रशासन ने शांत कराया मामला
वार्ड संख्या 24 के सामुदायिक भवन भेड़मुक्का में बनाये गये मतदान केंद्र संख्या 24/2 में एक मतदाता द्वारा दो बार वोटिंग कर दिये जाने के कारण काफी विवाद हुआ. यहां मतदान का कार्य लगभग आधा घंटे से अधिक समय तक रुका रहा. पीठासीन पदाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम में सूचना दी. इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी सह नोडल सह निर्वाची पदाधिकारी एसएन उपाध्याय व एसी सह निर्वाची पदाधिकारी जुगनू मिंज पहुंचे. पदाधिकारियों के निर्देश पर एक वोट को रद्द कर पुन: मतदान चालू किया गया.
आजसू के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी द्वारा इवीएम से संबंधित शिकायत की गयी. कुछ घंटे बाद डीडीसी रविरंजन मिश्रा भी यहां पहुंचे. यहां दोपहर में मतदान बाधित होने के कारण शाम पांच बजे के बाद भी मतदान केंद्र के बाहर कतारबद्ध खड़े मतदाताओं को मतदान के लिए कुछ समय अतिरिक्त दिया गया. वहीं, मवि न्यू भागलपुर में बनाये गये बूथ संख्या 22/1 और 22/2 के बाहर बोगस मतदान के आरोप में एक महिला प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने हंगामा किया. सूचना पाकर बेरमो थाना प्रभारी नॉवेल कुजूर पहुंचे व मामले को शांत कराते हुए परिसर से सभी लोगों को पुलिस बल ने बाहर निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें