बोकारो : रघुवर सरकार झारखंड में स्कूल बंद करा रही है. अब बंद स्कूलों में सरकार शराब बेचेगी. ये बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने मंगलवार को कही. श्री यादव ने मंगलवार को नव प्राथमिक विद्यालय रांची टोला- कुर्मीडीह का दौरा किया. स्कूल में बच्चों की उपस्थिति देखी. शिक्षकों से बात की. श्री यादव ने कहा कि कुर्मीडीह में हजारों की आबादी है, जिस में एकमात्र सरकारी स्कूल नव प्राथमिक विद्यालय रांची टोला- कुर्मीडीह है.
इसमें काफी संख्या में गरीब-मजदूर के बच्चे पढ़ाई करते हैं. ऐसे में इस स्कूल को भी जिला प्रशासन की ओर से मर्ज करने का प्रयास किया जा रहा है. बालीडीह, आजाद नगर, झोपड़ी कॉलोनी, माराफारी व आसपास के क्षेत्रों में दर्जनों स्कूल चलते है. स्कूलों में सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं. इसके बावजूद सरकार इन सभी स्कूलों को बंद कराने की तैयारी कर चुकी है. मंटू यादव ने कहा कि रघुवर सरकार गरीब विरोधी है. यह सरकार नहीं चाहती है कि गरीबों का बच्चा पढ़-लिख कर बेहतर जीवन जीये.
कहा : स्कूल बंद हो जायेंगे तो हजारों की संख्या में पारा शिक्षक व माता समिति की महिलाएं बेरोजगार हो जायेगी. हजारों स्कूलों में सरकार का अरबों रुपये बिल्डिंग बनाने में लगा है. सरकार का यह निर्णय जनविरोधी है. स्थानीय लोगों ने भी इस स्कूल के मर्ज का विरोध किया.